Next Story
Newszop

दिल्ली: रंजीत नगर पुलिस ने 15 घंटे में सुलझाई लूट की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

Send Push

New Delhi, 23 अगस्त . दिल्ली के रंजीत नगर पुलिस थाने ने लूट के एक सनसनीखेज मामले को मात्र 15 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ वीवो मोबाइल फोन, नकद कैश और अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद किए गए हैं.

यह घटना 22 अगस्त की है, जब रंजीत नगर पुलिस को लूट की एक पीसीआर कॉल मिली. एसआई सुधीर कुमार अपने स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता गणेश मेहता का बयान दर्ज किया.

गणेश मेहता ने बताया कि सवारियों को छोड़ने के बाद घर लौटते समय पिलर नंबर 217 के पास एक व्यक्ति ने उनका ऑटो रोका और जीबी रोड तक सवारी मांगी. बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने उनकी कमीज की जेब से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने उनकी जांघ पर चाकू से वार किया और वीवो मोबाइल फोन और नकद लूटकर पटेल नगर की ओर भाग गया.

पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा (बीएनएस) के तहत First Information Report दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए दो टीमों का गठन किया गया, जिनका पर्यवेक्षण एसएचओ रंजीत नगर और एसीपी पटेल नगर ने किया. टीमों ने रंजीत नगर, मेन पटेल रोड और पटेल नगर क्षेत्र के लगभग 70 सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की. आरोपी को शादीपुर मेन बाजार की ओर भागते देखा गया और स्थानीय खुफिया जानकारी के माध्यम से उसकी पहचान राजेंद्र जोशी उर्फ राजू उर्फ नेपाली के रूप में हुई.

आगे की जांच में पता चला कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए उसे आनंद विहार की ओर जाते हुए देखा. तत्परता दिखाते हुए एक टीम आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची तो दूसरी टीम आनंद विहार आईएसबीटी पर मौजूद रही. दोनों टीमों ने समन्वय करके आरोपी को नेपाल जाने वाली बस में चढ़ते समय पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की अभी तक कोई पूर्व आपराधिक संलिप्तता सामने नहीं आई है. हालांकि, अन्य मामलों में उसकी संभावित भूमिका की जांच जारी है.

एसएचके/केआर

Loving Newspoint? Download the app now