Mumbai , 23 अक्टूबर . Actor अरबाज पटेल हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. इसके पहले सीजन को टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी ने जीता.
अरबाज पटेल भी शो में एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में अन्य प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देते दिखे.
Actor अरबाज पटेल ने को दिए एक बयान में इस रियलिटी शो से मिली सीख लोगों के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि अब वह किस चीज पर फोकस करने वाले हैं. इसमें अरबाज पटेल ने यह भी बताया कि उनके लिए फिटनेस क्या मायने रखता है.
अरबाज पटेल ने कहा, “‘राइज एंड फॉल’ ने मुझे किसी भी चीज से ज्यादा लचीलेपन के बारे में सिखाया. शो के बाद मैं शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा होना चाहता था. फिटनेस पर हमेशा से मेरा ध्यान रहा है और अब मैं फिर से पूरी तरह से तैयार हूं, आगे आने वाले समय के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.”
Actor-मॉडल अरबाज पटेल ने आगे कहा, “‘राइज एंड फॉल’ के बाद मुझे अहसास हुआ कि असली ताकत सिर्फ कैमरे पर आप कैसे दिखते हैं, यह नहीं है, यह इस बारे में है कि आप अंदर से कैसा महसूस करते हैं. फिटनेस मेरे लिए एक दिनचर्या से कहीं बढ़कर हो गई. यह थेरेपी, अनुशासन और आत्म-सम्मान का एक मिश्रण बन गई. जब आप अपने शरीर का ध्यान रखते हैं, तो आपका मन भी स्वस्थ होने लगता है. मैंने कई किलोग्राम वजन कम किया है. मैं फिट रहने से चुस्त रहता हूं और आगे आने वाली हर चीज के लिए तैयार रहता हूं, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से. फिटनेस अब एक दौर नहीं रहा, यह एक जीवनशैली है जो परिभाषित करती है कि मैं आज कौन हूं.”
उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अरबाज पटेल का आगामी प्रोजेक्ट Actor का एक बिल्कुल नया पक्ष पेश करेगा, जिसमें उन्हें शारीरिक और भावनात्मक सहनशक्ति का प्रदर्शन करना होगा. अरबाज पटेल को ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ के लिए जाना जाता है. वह ‘राइज एंड फॉल’ के साथ तीसरे रियलिटी शो का हिस्सा बने.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी




