Patna, 26 सितंबर . Patna में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के लिए तहे दिल से आभार जताया है. योजना की लाभार्थियों ने कहा कि पहले की Governmentों में हमारी उपेक्षा होती थी, लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डंबल इंजन Government में हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक खाते में सहायता राशि पहुंचाई जा रही है.
बता दें कि ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ ने महिलाओं में नई उम्मीद जगाई है. इस योजना के तहत 75 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपए हस्तांतरित किए गए हैं, जो कुल 7,500 करोड़ रुपये की सहायता है. Prime Minister Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया और बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दोहराया.
इस योजना को लेकर बिहार Government के मंत्री नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत में इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की जमकर सराहना की. कहा कि Chief Minister महिला रोजगार योजना महिलाओं के लिए दीपावली त्योहार का तोहफा लेकर आई है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को अनमोल सौगात दी है. यह योजना प्रत्येक परिवार को समृद्ध बनाएगी. मैं दोनों नेताओं को हृदय से बधाई देता हूं.
उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की Government में बिहार की महिलाएं सबसे अधिक संख्या में ‘लखपति दीदी’ बनकर सामने आएंगी.
भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने कहा कि इस योजना से महिलाएं समृद्ध बनेंगी और उनके परिवार की तस्वीर भी बदलेगी. यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है. Patna की महिलाओं ने इस योजना को लेकर खुशी जताई और पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
फुलवारी की रहने वाली आशा देवी ने कहा कि मेरे खाते में 10 हजार रुपये आए हैं. यह दीपावली का तोहफा है. मैं बहुत खुश हूं.
संगीता ने बताया कि 10 हजार रुपए मेरे खाते में आए हैं. इससे मैं सिलाई का काम शुरू करूंगी. पहले की Government इतना नहीं सोचती थीं. हमें बहुत खुशी हो रही है.
रीना कुमारी ने उत्साह से कहा कि यह योजना जीवन में बदलाव लाएगी. पहले हम सब पति पर निर्भर थे. अब आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अगर बिजनेस सफल रहा तो 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी