Next Story
Newszop

रिलायंस पावर का राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1 प्रतिशत घटा

Send Push

मुंबई, 10 मई . अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के लिए राजस्व और कुल आय दोनों में गिरावट दर्ज की है.

नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, रिलायंस पावर का परिचालन राजस्व 1 प्रतिशत घटकर 1,978 करोड़ रुपए रह गया, जो वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में 1,997 करोड़ रुपए था.

कुल आय भी 5.83 प्रतिशत घटकर 2,066 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,193.85 करोड़ रुपए थी.

राजस्व में गिरावट के बावजूद, कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए 125.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 397.6 करोड़ रुपए के शुद्ध घाटे से सुधार है.

परिचालन स्तर पर कंपनी ने प्रदर्शन में तेज उछाल दर्ज किया. समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय घटकर 1,998.49 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपए था.

ईबीआईटीडीए एक साल पहले के 48.8 करोड़ रुपए से 1,100 प्रतिशत बढ़कर 589.8 करोड़ रुपए हो गई.

ईबीआईटीडीए मार्जिन भी पिछले साल की समान अवधि के 2.4 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 29.8 प्रतिशत हो गया.

रिलायंस पावर ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में भी मजबूत प्रगति की है.

कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान 5,338 करोड़ रुपए के कुल ऋण दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा किया और वित्त वर्ष 2024 में अपने ऋण-से-इक्विटी अनुपात को 1.61:1 से घटाकर 0.88:1 पर ला दिया.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च तक इसकी नेटवर्थ 16,337 करोड़ रुपए थी.

कंपनी ने शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद अपने नतीजों की घोषणा की.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 9 मई को रिलायंस पावर के शेयर 1.39 प्रतिशत या 0.53 रुपए की बढ़त के साथ 38.79 रुपए पर बंद हुए.

एसकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now