Mumbai , 7 अक्टूबर . Bollywood Actress शहाना गोस्वामी की फिल्म ‘संतोष’ लंबे अर्से से India में रिलीज होने की राह देख रही थी. फाइनली अब ये फिल्म 17 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर रिलीज होने को तैयार है. एक इंटरव्यू में फिल्म की Actress शहाना गोस्वामी ने बताया कि वह इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्सुक हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए शहाना ने कहा, “’संतोष’ एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. एक खूबसूरती से लिखी गई कहानी जो सच्चाई से बनाई गई है, यह हमें उस दुनिया का आईना दिखाती है जिसमें हम रहते हैं, जिसे बनाने में हम सभी ने योगदान दिया है.”
उन्होंने कहा, “लेखिका और निर्देशक संध्या सूरी ने एक गहरी और भावनात्मक फिल्म रची है. यह फिल्म पहले से ही दुनियाभर में प्रदर्शित हो चुकी है, जिसकी शुरुआत 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल से हुई थी. इसे समीक्षकों और दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ‘संतोष’ के सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन विशेष रूप से सुनीता राजवार का जिक्र करना जरूरी है, जिन्होंने एक जटिल किरदार को बेमिसाल तरीके से जीवंत किया. उनके साथ काम करना और उन्हें गीता शर्मा के रूप में देखना बेहद सुखद रहा. आप उन्हें एकदम नए रूप में देखेंगे. मैं उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं कि आखिर India में हर कोई इस फिल्म का आनंद ले सके.”
‘संतोष’ फिल्म को संध्या सूरी ने डायरेक्ट किया है. गुड कैओस, सिनेफ्रांस स्टूडियो और मेटफिल्म प्रोडक्शन ने इस फिल्म का निर्माण किया है. इसमें शहाना गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि सुनीता राजवार इंस्पेक्टर गीता शर्मा के रोल में दिखाई दी हैं.
इस फिल्म में विधवा महिला की कहानी है, जिसे Police कॉन्स्टेबल पति के जाने के बाद नौकरी मिलती है. जब उसे एक दलित लड़की के बलात्कार और हत्या की जांच सौंपी जाती है तो यह उसके जीवन की कड़ी परीक्षा बन जाती है.
इस फिल्म को 97वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है.
–
जेपी/वीसी
You may also like
शेन वार्न और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ गए राशिद! वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले अफगानी गेंदबाज
मुख्य न्यायाधीश के साथ दुर्व्यवहार : कर्नाटक पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की
कांग्रेस ने ईसीआई को लिखा पत्र, 'वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों का विवरण दे आयोग'
AUS vs IND 2025: मुझे तो हर टीम में शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन यह सेलेक्टर्स पर निर्भर है: वरुण चक्रवर्ती