नई दिल्ली, 16 अप्रैल . अभिषेक पोरेल (49), के एल राहुल (38), कप्तान अक्षर पटेल (34) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 34) की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पायी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन जुटाए. संदीप शर्मा का पारी का आखिरी ओवर कुछ लम्बा रहा. इस ओवर में संदीप ने कुल 11 गेंदें फेंकी और दिल्ली को 19 रन दिए. महीश तीक्षणा ने पारी की आखिरी गेंद पर स्टब्स का आसान सा कैच टपकाया.
काफी तगड़ी फिनिश मिल गई है दिल्ली को और उनके पास एक अच्छा स्कोर हो गया है. अक्षर पटेल और स्टब्स की पारियां उन्हें 188 के स्कोर तक ले जाने के लिए सबसे अहम रही. अंतिम पांच ओवर में दिल्ली ने 77 रन हासिल किए. राजस्थान ने कुछ कैच गिराए और मिसफील्ड भी हुई. इसने भी दिल्ली की मदद की.
अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टब्स ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया. पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर इस बार खाता खोले बिना रन आउट हो गए.
के एल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े. स्टब्स ने फिर छठे विकेट की अविजित साझेदारी में आशुतोष शर्मा के साथ 42 रन जोड़े और दिल्ली को 188 तक पहुंचाया. आशुतोष 15 रन पर नाबाद रहे.
राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 32 रन पर दो विकेट लिए जबकि महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.
–
आरआर/आर/
The post first appeared on .
You may also like
BYD eMAX 7: A Feature-Packed Entry-Level Electric MPV for Young Buyers – Price, Range, and Full Details
गर्मियों में खूब पिया जाने वाला गन्ने का जूस सेहत के लिए होगा हानिकारक, आएंगी ये भयानक समस्याएं
Weight Loss Tips: Eat Curd This Way and Watch Your Body Transform in Just Days
बदायूं में मां और पोती की हत्या: बेटे ने किया खुलासा
कोटा में पत्नी पर नौकरी के लिए धोखाधड़ी का आरोप, पति ने की शिकायत