नोएडा, 31 जुलाई . नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक निजी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी का संवेदनशील डेटा चुराने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम हवा सिंह है, जो हिसार के आदमपुर का निवासी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल, फर्जी दस्तावेज और 4 विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड नामक कंपनी का डाटा अनधिकृत तरीके से चोरी कर, कंपनी से जुड़े ग्राहकों को कॉल किया और उनके घरेलू सामान की ट्रांसपोर्ट सेवा देने की बात कहकर कंपनी की छवि और व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया.
इस आधार पर 18 जून को थाना साइबर क्राइम में First Information Report दर्ज की गई थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले एपीएमएल नामक कंपनी में कार्य करता था, लेकिन बाद में उसने खुद का पैकर्स एंड मूवर्स का व्यवसाय शुरू कर दिया.
आरोपी ने बताया कि उसने एक वेब सीरीज देखकर डेटा चोरी का तरीका सीखा और कंपनी के ऐप की लॉगिन आईडी व पासवर्ड क्रैक कर डेटा चुराया. इसके बाद वह कंपनी का कर्मचारी बनकर ग्राहकों से संपर्क करता रहा और कंपनी के कामकाज में व्यवधान डालता रहा.
साइबर थाने ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि लोगों को किसी भी कॉल और साइट पर जाकर बिना वेरिफिकेशन के अपनी डिटेल साझा नहीं करनी चाहिए. इससे लगातार फ्रॉड बढ़ता जाता है और आरोपी किसी के भी साथ धोखाधड़ी कर उनको लाखों का चूना लगा सकता है.
–
पीकेटी/एबीएम
The post नोएडा : वेबसीरीज से डेटा चुराने का सीखा तरीका, शातिर हरियाणा से गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
IND vs ENG 5th Test: एटकिंसन के पंजे से टीम इंडिया हुई पस्त, पहली पारी में इंग्लैंड ने 224 रन पर रोका
अब Bhajanlal ने अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री को भी अब भजन करना चाहिए...
Rashifal 2 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
जयपुर BJP कार्यकारिणी घोषित होते ही आया सियासी भूचाल! जाने BJP ने पोस्ट शेयर करने के कुछ ही मिनटों में क्यों किया डिलीट ?
एबी डी विलियर्स का रॉकेट थ्रो और SA ने रोमांचक मैच में AUS को 1 रन से हराया; इस टीम से होगा फाइनल