सलेम, 18 अप्रैल . तमिलनाडु के सलेम जिले में शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
सलेम में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिस वजह से यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया.
इसके अलावा, मौसम विभाग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, चेन्नई में 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके बाद 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी.
आईएमडी ने केरल और माहे में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, केरल और माहे में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है और अगले सात दिन के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
इससे पहले बीते सात अप्रैल को तमिलनाडु के सलेम जिले के एडप्पाडी और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश ने नुकसान पहुंचाया था. तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में करीब दो हजार केले के पेड़ उखड़ गए थे, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
वहीं, एडप्पाडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया, सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ था.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Toyota Taisor 2025: Full Specifications, Variants, and Mileage Details
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ⤙
कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया, मोदी ने सम्मान किया: जयराम ठाकुर
इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा!
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया‹ ⤙