मुंबई, 27 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम के बीच खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
एलएसजी ने इस सीजन में दूसरी बार धीमी गति से ओवर फेंके. इसलिए पंत पर आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
आईपीएल ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत पर जुर्माना लगाया गया.
जसप्रीत बुमराह (4-22) और ट्रेंट बोल्ट (3-20) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रयान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतकों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
लखनऊ को मिली इस हार से वह 2025 आईपीएल के प्लेऑफ में पीछे चली गई है. दोनों टीमें 10 अंकों के साथ खेल में उतरीं, लेकिन, मुंबई ने जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया.
पिछली बार मुंबई इंडियंस ने लगातार पांच मैच 2020 में जीते थे. कुछ ऐसा ही रंग टीम ने इस सीजन में दिखाया है. मुंबई के लिए ड्रीम सीजन की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने अपने शुरुआती पांच मैचों में से केवल एक में जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी और उसके बाद से शानदार वापसी की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति खराब है और उनका सीजन अधर में लटका हुआ है. उनके पास अब सिर्फ चार गेम बचे हैं और वे प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं. आगे उन्हें आरसीबी, जीटी और पंजाब किंग्स का सामना करना है. इन टीमों को हराने के बाद ही लखनऊ प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
बर्ड फ्लू का खौफ: उत्तर प्रदेश के सभी चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद किए गए, वन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
क्या रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक 50 शतक बना पाएंगे?, जानें कितनी है संभावना
नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज 3 में राधिका आप्टे और कोंकणा सेन शर्मा का जादू
कोरिया की 'टूरिज्म एंबेसडर' नियुक्त हुईं हिना खान, बोलीं- 'भावनाएं, शब्दों में बयां नहीं कर सकती'
चाचा-भतीजा भविष्य में हो सकते हैं एकजुट, संजय शिरसाट ने दिए संकेत