इंदौर, 6 अक्टूबर . Enforcement Directorate (ईडी) की इंदौर सब-जोनल ऑफिस ने शराब फर्जी चालान घोटाले में कार्रवाई करते हुए अंश त्रिवेदी और राजू दशवंत नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों पर राज्य Government को 49.42 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. जांच एजेंसी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
रावजी Police थाने में दर्ज एक First Information Report के आधार पर यह कार्रवाई 3 अक्टूबर को की गई. First Information Report में शराब ठेकेदारों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन ठेकेदारों पर आरोप है कि उन्होंने राजकोषीय चालानों में हेराफेरी कर Government को करोड़ों का चूना लगाया.
ईडी की जांच में सामने आया है कि यह घोटाला योजनाबद्ध तरीके से किया गया. आरोपी शराब ठेकेदार पहले ट्रेजरी में बहुत कम रकम जमा करते थे, लेकिन चालान की ‘रुपये शब्दों में’ वाली जगह खाली छोड़ देते थे. चालान जमा हो जाने के बाद ये आरोपी चालान की कॉपी पर मनमाने तरीके से भारी रकम को शब्दों और अंकों में भर देते थे.
इसके बाद, ये फर्जी चालान देसी शराब के गोदामों या विदेशी शराब के लिए जिला आबकारी कार्यालयों में यह दिखाने के लिए जमा कराते थे कि उन्होंने एक्साइज ड्यूटी, लाइसेंस फीस या न्यूनतम गारंटी राशि का भुगतान कर दिया है.
इन्हीं झूठे दस्तावेज के आधार पर आरोपियों को अवैध रूप से एनओसी और शराब लाइसेंस स्वीकृत किए गए. इससे राजकोष को भारी नुकसान हुआ और शराब कारोबारियों को गैरकानूनी मुनाफा हुआ.
ईडी की जांच में अंश त्रिवेदी और राजू दशवंत को इस पूरे घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड पाया गया है. इन दोनों ने ही इस फर्जीवाड़े की पूरी योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया. आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. Enforcement Directorate ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
CWC 2025: हीथर नाइट और चार्ली डीन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल पर पहुँची टॉप पर
राजगढ़ःदूसरे विवाह से नाराज साले ने जीजा का किया अपहरण, पकड़ाए आरोपित
राजस्थान में मिलावटी 76 हजार किलो खाद्य पदार्थ जब्त, 59 हजार किलो सामग्री नष्ट
पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच मैदान पर विवाद, रणजी ट्रॉफी से पहले वार्म अप मैच में बवाल
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल