Top News
Next Story
Newszop

कांग्रेस पहले अपनी कलह सुलझाए, फिर दे भाजपा को चुनौती : राजेश नागर

Send Push

अंबाला, 19 अक्टूबर . हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर शनिवार को अंबाला पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात की और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया.

राज्य मंत्री राजेश नागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. मैं जनता के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 24 हजार नौकरियां देने का ऐलान कर दिया गया है, जो भी विकास कार्य रह गए हैं, उन सभी को गति देंगे और जल्द से जल्द सभी विकास कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे.

नागर ने कांग्रेस की कलह पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई और कलह की वजह से उनका ये हाल हुआ है. कांग्रेस भाजपा से क्या लड़ेगी? पहले वह अपनी आपसी कलह को सुलझाए और इसके बाद भाजपा को चुनौती देने के बारे में सोचे. हमारी सरकार नायब सैनी के मार्गदर्शन में एक मिशन लेकर चल रही है. हम हरियाणा को मॉडर्न हरियाणा बना कर रहेंगे.

राज्य मंत्री राजेश नागर ने पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई कोर्ट नहीं है और उसका निर्णय सर्वमान्य होता है. हम उनके आदेश का पालन करेंगे.

बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. साल 2014 में हरियाणा में पहली बार मनोहर लाल की सरकार बनी थी. इसके बाद 2019 में भाजपा ने सत्ता में दोबारा वापसी की और 2024 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने जीत हासिल की. भाजपा के खाते में 48 सीटें आईं, वहीं कांग्रेस को 37 सीटें म‍िलीं.

एफएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now