पटना/मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई . श्रावण महीने की तीसरी Monday ी को राजधानी पटना के सभी शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
इधर, मुजफ्फरपुर में तीसरी Monday ी को लाखों श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ धाम पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्त कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया. वैशाली के पहलेजा घाट से जल लेकर लंबी दूरी तय कर शिव भक्त मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सावन की तीसरी Monday ी पर उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात के 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरू कर दिया. पूरा मंदिर परिसर बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जय के जयकारों से गुंजायमान है. जगह-जगह विधि व्यवस्था देखने खुद मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भ्रमण करते नजर आए.
इस दौरान ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश भी दिए गए ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत कावड़ियों को जलाभिषेक में नहीं हो. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की कई किलोमीटर लंबी कतार है और अब भी कांवड़ियों का आना जारी है. कांवड़ियों की भीड़ अत्यधिक होने के कारण हर वर्ष भी बाबा गरीबनाथ मंदिर के सामने अरघा लगाकर जलाभिषेक कराया जा रहा है.
प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि तीसरी Monday ी को विशेष मान्यता के कारण इस बार चार लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं. अभी भी जलाभिषेक किया जा रहा है. जिला प्रशासन और पुलिस ने भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
–
एमएनपी/केआर
The post बिहार: श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को शिवालयों में आस्था का अभिषेक, हर-हर महादेव से गूंज रहा गरीबनाथ धाम appeared first on indias news.
You may also like
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कर्नाटकः विभिन्न ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी, सरकारी अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला
वसई-विरार नगर निगम आयुक्त के आवास सहित 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
Post Office की शानदार स्कीम! बस एक बार करें इतने रुपये निवेश और हर महीने पाएं 20,000 रुपये
Health Tips- क्या आप बारिश के दिनों में भुट्टा खाने के लाभ जानते है, आइए हम आपको बताते है