Mumbai , 30 सितंबर . अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने Wednesday को कहा कि इस साल उसने नवरात्री और दुर्गा पंडालों के लिए 653 अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं.
त्योहारी सीजन को देखते हुए अदाणी इलेक्ट्रिसिटी Mumbai ने इस महीने की शुरुआत में नवरात्री और दुर्गा पूजा पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान कर दिया था.
सुरक्षा और दक्षता के अपने वादे के मुताबिक, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी Mumbai अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने के 48 घंटे में ही कनेक्शन उपलब्ध करा रही है.
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस साल हमने शहर भर में 653 से अधिक दुर्गा पूजा/नवरात्रि पंडालों को सफलतापूर्वक अस्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान किए. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी इन पावन उत्सवों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के महत्व को समझती है.”
प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम इन त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली की अहमियत समझते हैं. पिछले साल, हमने शहर भर में 647 से ज्यादा दुर्गा पूजा/नवरात्रि पंडालों को लगातार बिजली मुहैया कराई थी. इस साल, हमने और भी तेजी से कनेक्शन जारी करने और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने काम को और मजबूत किया है.”
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अनधिकृत एक्सटेंशन या सीधी आपूर्ति का उपयोग न करने, तारों में कोई जोड़ न लगाने, मीटर केबिन के प्रवेश द्वार पर बाधाएं न डालने और स्वीकृत भार से अधिक भार न डालने की भी सलाह दी है.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने कनेक्शन के लिए मानक तारों और स्विचों का उपयोग करने और मीटर केबिन में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश करने देने का आग्रह किया.
कंपनी ने कहा, “मीटर केबिन के पास एक अग्निशामक यंत्र रखा जाना चाहिए, जिसके संचालन की जानकारी हो. मीटर केबिन के पास खतरे का बोर्ड लगाया जाना चाहिए. मीटर केबिन में उचित अर्थिंग होनी चाहिए.”
इस साल की शुरुआत में, गणपति उत्सव के दौरान, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने गणपति पंडालों को लगभग 950 अस्थायी कनेक्शन जारी किए और 15 बीएमसी वार्डों में 167 भगवान गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर 2,571 से ज्यादा फ्लडलाइट्स लगाईं, जिससे भक्तों के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव सुनिश्चित हुआ.
–
एबीएस/
You may also like
INDW vs SLW: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, श्रीलंका को पहले मैच में 59 रन से रौंदा
महिला वनडे विश्व कप : पाकिस्तानी टीम को उम्मीद, भारतीय टीम पुरुष टीम की तरह हाथ नहीं मिलाएगी
सुमित और संदीप ने दिलाया भारत को दो स्वर्ण, पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
बुजुर्ग दंपति का गरबा डांस वीडियो बना वायरल sensation
श्रद्धा कपूर: करन सिंह ग्रोवर की पूर्व पत्नी की वर्तमान गतिविधियाँ