पणजी, 11 नवंबर . फिडे विश्व कप 2025 में Tuesday को आर प्रज्ञानंदा ने ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते ड्रॉ खेला. वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन और ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने चौथे राउंड के पहले मैच में काले मोहरों से अंक बांटे.
प्रज्ञानंदा ने 14वीं चाल में अपने डी-प्यादा को आगे बढ़ाकर गलती की थी. दोनों खिलाड़ियों को समय का नियंत्रण बनाए रखने के लिए तेजी से खेलना पड़ा. 41 चालों के बाद दोनों ने हाथ मिलाते हुए ड्रॉ पर सहमति जताई.
दूसरी वरीयता प्राप्त अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों से खेलते हुए हंगरी के अनुभवी ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ 20 चालों में ड्रा खेला. हरिकृष्णा ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस को 32 चालों में हराया. कार्तिक वेंकटरमन का वियतनाम के ग्रैंडमास्टर ले क्वांग लिएम के साथ मुकाबला 36 चालों में ड्रा पर समाप्त हुआ.
अन्य मैचों में, दो बार के विश्व चैंपियन ग्रैंड मास्टर लेवोन अरोनियन ने सफेद मोहरों से ग्रैंड मास्टर राडोस्लाव वोज्तास्जोक को 37 चालों में हराया. ग्रैंड मास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा ने काले मोहरों से ग्रैड मास्टर एलेक्सी सराना पर 39 चालों में जीत दर्ज की.
46 साल के पीटर लेको छह साल बाद किसी व्यक्तिगत टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. अर्जुन एरिगैसी से ड्रॉ खेलने के बाद उन्हें प्रतियोगिता में बने रहने के लिए काले मोहरों से खेलना होगा. वहीं अर्जुन को भी प्री-क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी.
अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ मैच ड्रॉ पर छूटने के बाद लेको ने कहा कि मैच दिलचस्प था. अर्जुन ने बड़ा सरप्राइज दिया. इस खेल में मुझे रेखाएं तो पता थीं, लेकिन मैंने उसका गहराई से विश्लेषण नहीं किया था. इसलिए समय बहुत कम होने की वजह से मैंने बार-बार ड्रॉ करने का फैसला किया. आगे काले मोहरों से मैं जीतने का प्रयास करूंगा.
–
पीएके
You may also like

अमेरिका का डर नहीं, पुतिन के दिल्ली दौरे की आ गई तारीख, S-400 मिसाइल और Su-57 फाइटर जेट पर हो सकती है बड़ी डील

10 महीने में दूसरी बार शादी... वायरल फोटो पर राशिद खान ने दी सफाई, दूध का दूध और पानी का पानी किया

एक बार एकˈ बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और﹒

BGMI Update 4.1: कल से बदल जाएगा गेम, नई थीम के साथ मिलेंगे ढेरों रिवॉर्ड

Rajasthan:पूर्व सीएम गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- पता ही नहीं चल रहा हो क्या रहा हैं...विपक्ष के बिना हो रहा....




