मणिपुर, 21 अक्टूबर . मणिपुर में भारतीय सेना और असम राइफल्स की टुकड़ियों ने मणिपुर Police के साथ मिलकर 12 से 19 अक्टूबर तक कई जिलों में खुफिया संयुक्त अभियान चलाए. इस दौरान चार उग्रवादियों को पकड़ा गया और 12 हथियार सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई.
अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के फुबाला ममांग, मोइरांग, टॉप माखा लेइकाई, बिष्णुपुर, चंदेल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जैसे क्षेत्रों में चलाए गए, जिसके परिणामस्वरूप पहाड़ी और घाटी-आधारित समूहों में बढ़ी कामयाबी मिली है.
उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को सेना ने कोकिलबोन लेईकाई, मोइरांग और बिष्णुपुर क्षेत्र में पीएलए कैडरों को पकड़ा. इनके पास से एक एके-47, एक एमपी9, एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल और बुलेटप्रूफ प्लेट बरामद की गईं.
इसके बाद 13 अक्टूबर को फुबाला ममांग पाट, बिष्णुपुर में एक संयुक्त अभियान के दौरान इंसास एलएमजी, एक सिंगल बैरल राइफल, एक चीनी ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई. इसी दिन सेना ने बिष्णुपुर Police के साथ मिलकर केइफा रोड क्षेत्र के पास से एक स्नाइपर राइफल, एक स्टेन गन और दो बुलेटप्रूफ जैकेट सहित युद्ध संबंधी सामान बरामद किया.
उन्होंने इम्फाल पश्चिम Police कमांडो की सहायता से टॉप माखा लेइकाई और लम्फेल सुपर मार्केट क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) और कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (अपुनबा) के एक-एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया.
इसके अतिरिक्त, असम राइफल्स ने बीएसएफ और स्थानीय Police की मदद से चंदेल जिले के एल. मिनौ में यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (प्रोग्रेसिव) के एक कैडर को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक सफेद मशीन गन बरामद की.
16 अक्टूबर को कंगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नोंगड्रेनखोम्बा) के एक अन्य कैडर को भी टेकचम मयाई लेइकाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. ये सफल संयुक्त अभियान मणिपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में सुरक्षा बलों की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मणिपुर में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
पटाखों पर महिला की आपत्ति से भड़के दो भाई, घर तक दौड़ाया, सामने आए ससुर को मारे चाकू, मौत
नीतीश ने इस बार केवल 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट, 2020 में 11 मुसलमानों को मिला था टिकट
TVS Ronin खरीदने से पहले जान लें फाइनेंस डिटेल, 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर इतनी बनेगी किस्त
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे` सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
Trump On PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी को महान दोस्त बताकर अब व्यापार पर बातचीत का किया दावा; रूसी तेल के बारे में पहले किए दावे को भारत गलत बता चुका है