श्रीनगर, 13 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर के बडगाम में Police ने Monday को बताया कि उसने जिले के संरक्षित वन क्षेत्र के भीतर ‘ऑफ-रोडिंग’ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई वाहनों को जब्त किया है.
बडगाम Police ने बताया कि social media के प्रभावशाली लोगों का एक ग्रुप वन संरक्षण कानूनों का उल्लंघन करते हुए संरक्षित ब्रेनवार वन क्षेत्र में आ गया और वाहन चलाते पाया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ First Information Report दर्ज की गई है. इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए हैं.
इस ग्रुप ने जंगल में अपनी ऑफ-रोडिंग के वीडियो social media पर वायरल कर दिए थे. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब social media पर ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें प्रभावशाली लोग पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील ब्रेनवेयर जंगल में लापरवाही से वाहन चलाते दिखाई दे रहे थे.
इस वीडियो की स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों ने तीखी आलोचना की, जिसके बाद वन विभाग और जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की.
वन अधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर वन अधिनियम के तहत संरक्षित क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत है. यहां अनधिकृत प्रवेश या वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो में दिख रहे वाहनों को जब्त कर लिया गया है, जबकि वन संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और वन्यजीवों के आवासों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बता दें कि पिछले पांच वर्षों में देखा गया है कि युवाओं द्वारा ऑफ-रोडिंग, स्टंट करना, लापरवाही से गाड़ी चलाना और रोड रेज जैसे कुछ प्रमुख यातायात अपराध किए जाते हैं. माता-पिता की लापरवाही और युवाओं द्वारा सामाजिक मानदंडों और कानूनों के प्रति अनदेखी जम्मू-कश्मीर में होने वाली कई सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं.
इस तरह के अपराधों के लिए बने कानूनों में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण रद्द करने के साथ-साथ, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देने वाले माता-पिता के लिए कारावास की सजा आदि शामिल हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल