कोलकाता, 01 अक्टूबर . Chief Minister ममता बनर्जी ने Indian संगीत जगत के महान गायक और संगीतकार सचिन देव बर्मन की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Chief Minister ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सचिन देव बर्मन ने अपने अद्भुत गायन और संगीत रचनाओं से Indian संगीत को नई ऊंचाई दी. उनकी धुनें आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती हैं.
सचिन देव बर्मन का जन्म त्रिपुरा के राजपरिवार में हुआ था. वे हिंदी और बांग्ला फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार बने. Indian सिनेमा को उन्होंने ऐसे अमर गीत दिए जो आज भी संगीत प्रेमियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं.
Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा कि इस खास दिन पर हम सब मिलकर इस महान कलाकार के योगदान को याद करें और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें.
/ ओम पराशर
You may also like
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: DA-DR में 3% की बढ़ोतरी, जानें कब से लागू!
बांग्लादेश के लिए अब कभी नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन, खेल सलाहकार का बड़ा बयान
पत्नी के नहाने का Video बना` रहा` था शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
श्रेयस अय्यर को अब वापसी से कोई नहीं रोक सकता... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 गेंद में ठोका शतक, टीम इंडिया का बुलावा तय
बच्चन परिवार की पहली फिल्म: 17 साल पुरानी 'सरकार राज'