मेरठ, 23 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कालिंदी गांव में Wednesday रात दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे गांव में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी Police बल तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार, गांव में चुनावी रंजिश को लेकर नितिन और धीरेंद्र के बीच विवाद हुआ. इस झगड़े के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई; करीब 40 राउंड से अधिक गोलियां चलीं. फायरिंग करते और हथियारों के साथ भागते लोगों का वीडियो भी social media पर सामने आया.
घटना की सूचना मिलते ही सरधना थाना Police और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. Police ने गांव में घेराबंदी कर कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान Police ने चार असलहा और तीन वाहन भी बरामद किए, जिनमें कुछ असलहा वैध लाइसेंस वाले थे. बरामद हथियारों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा.
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदी से Wednesday रात सूचना मिली कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ. शिकायतकर्ता ने फायरिंग की भी सूचना दी थी. इस पर Police मौके पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबंदी कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. ऐसे में Police ने एहतियात के तौर पर भारी Police बल तैनात किया है. Police की प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद Political और व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा था.
–
पीआईएम/पीएसके
You may also like
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा बनाने का मतलब 'जंगल राज' की वापसी: प्रशांत किशोर
भाई दूज: मध्य प्रदेश में बंदी भाइयों को तिलक लगाने के लिए जेल पहुंचीं बहनें –
Malaika Arora को Ex-BF अर्जुन कपूर दी जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल छूने वाला मैसेज!
साइबर सुरक्षा कानून संशोधन के मसौदे की दूसरी समीक्षा की जाएगी
Reason to Buy Bitcoin: खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो... किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी