New Delhi, 21 सितंबर . ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने Sunday को एक ऐतिहासिक और समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयास के तहत फिलिस्तीन को ‘स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क’ के रूप में मान्यता दे दी है.
फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए इसे ‘साहसिक और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप फैसला’ बताया है.
‘स्टेट्स ऑफ फिलिस्तीन’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “विदेश मंत्रालय और प्रवासी मंत्रालय उन देशों का स्वागत करता है और उनके प्रति आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने फिलिस्तीन को स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क के रूप में मान्यता दी है. यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के साहसिक निर्णयों को अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के अनुरूप मानता है.”
फिलिस्तीन के President महमूद अब्बास ने स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन राज्य को कनाडा द्वारा आधिकारिक मान्यता दिए जाने का स्वागत किया और कहा कि कनाडा फिलिस्तीन राज्य और इजरायल राज्य, दोनों के लिए एक शांतिपूर्ण और आशाजनक भविष्य के निर्माण में अपनी भागीदारी प्रदान करता है.
President अब्बास ने स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य को कनाडा द्वारा मान्यता दिए जाने की प्रशंसा की और इस बात पर जोर दिया कि यह अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के अनुरूप न्यायसंगत और स्थायी शांति प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम है.
President ने पुष्टि की कि फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय, स्वतंत्रता और स्वाधीनता के अधिकार को कनाडा द्वारा मान्यता दिए जाने से द्वि-राज्य समाधान के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे फिलिस्तीन राज्य, इजरायल राज्य के साथ सुरक्षा, शांति और अच्छे पड़ोसी के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर रह सकेगा.
President अब्बास ने कहा कि आज की प्राथमिकता युद्धविराम, सहायता का आगमन, सभी बंधकों और कैदियों की रिहाई, गाजा पट्टी से इजरायल की पूर्ण वापसी, फिलिस्तीन द्वारा अपने देश की जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन, पुनर्वास और पुनर्निर्माण की शुरुआत और बस्ती गतिविधि और बसने वाले आतंकवाद का अंत है. President ने कनाडा के Prime Minister को लिखे अपने हालिया आधिकारिक पत्र में फिलिस्तीन राज्य द्वारा व्यक्त सभी प्रतिबद्धताओं और सुधारों को दोहराया.
ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister एंथनी अल्बानीज और विदेश मंत्री पेनी वोंग द्वारा संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा गया कि यह फैसला फिलिस्तीनी जनता की लंबे समय से चली आ रही आत्मनिर्णय की वैध आकांक्षाओं को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के साथ मिलकर उठाया है. इसका उद्देश्य गाजा में संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई के साथ-साथ इजरायल और फिलिस्तीन के लिए दो-राष्ट्र समाधान की ओर एक नया मोमेंटम बनाना है.
बयान में कहा गया, “आज की यह मान्यता ऑस्ट्रेलिया की उस लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो हमेशा से दो-राष्ट्र समाधान को ही टिकाऊ शांति और सुरक्षा का एकमात्र रास्ता मानती आई है.”
ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने फिलिस्तीनी प्रशासन के लिए कुछ आवश्यक शर्तें निर्धारित की हैं.
फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने इजरायल के अस्तित्व को मान्यता देने की बात दोहराई है. इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लोकतांत्रिक चुनाव कराने, वित्तीय और प्रशासनिक सुधार और शिक्षा प्रणाली में बदलाव जैसे वादे भी किए हैं.
कनाडा के Prime Minister कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कनाडा फिलिस्तीन को स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क के रूप में मान्यता देता है और एक शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है.”
मध्य पूर्व में शांति की उम्मीद को नया आधार देने वाले इस फैसले को वैश्विक राजनीति में एक बड़े मोड़ के रूप में देखा जा रहा है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
BEML Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक Pannu के खास गोसाल को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है 'Fetus in Fetus' की रहस्यमय स्थिति? जानें संजू भगत की कहानी
इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 'किलर पत्नियों' के पुतले जलाए जाएंगे!
Heart blockage: हार्ट ब्लॉकेज से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज