Patna, 5 नवंबर . Union Minister चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश की 10% आबादी के नियंत्रण में है. चिराग ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के जवानों का अपमान किया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी का यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि बेहद दुखदायी भी है. अगर Lok Sabha में विपक्ष के नेता खुद ऐसा सोचते हैं और हमारे सशस्त्र बलों को जाति, धर्म या समुदाय के आधार पर सीमित कर देते हैं तो लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता.
चिराग पासवान ने कहा कि जैसा मैंने कहा, यह बयान शर्मनाक है और इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है. आज देश का जवान सोच रहा होगा कि उसकी जाति-धर्म क्या है, जबकि देशवासियों को बचाने के लिए उसने जाति-धर्म नहीं देखा.
उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस परिवार लंबे समय तक सत्ता में रहा, अगर जाति के आधार पर विभाजन कराना था तो करा देते. आज आपको चुनावी हार की हताशा में यह याद आ रहा है. पहले भी कई बार ऐसी बातें बोलते हैं कि ध्रुवीकरण हो, लेकिन राजनीति में किसी भी तरह ध्रुवीकरण नहीं लाना चाहिए. मैं फिर कह रहा हूं कि राहुल गांधी ने अपने बयानों से मौजूदा जवानों का अपमान किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. चिराग ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “बिहार की शान हेलिकॉप्टर का निशान. साथियों, आप सभी से आग्रह है कि 6 नवंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र को अव्वल और सशक्त बनाने के लिए आत्मनिर्भर बिहार की नींव रखने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जरूर वोट दें. आपका एक बहुमूल्य वोट बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच रखने वाली Government बनाएगा. वहीं Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली Government बनाएगा. आइए , हम सब मिलकर समृद्ध बिहार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. समृद्ध बिहार-विकसित बिहार, आ रही चिराग संग एनडीए Government.”
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली




