रियो डी जेनेरियो, 3 मई . सैंटोस क्लब नेमार का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप तक बढ़ाना चाहता है, भले ही नेमार इस समय चोटों से जूझ रहे हों. सैंटोस के प्रेसिडेंट मार्सेलो टक्सेइरा ने इसकी जानकारी दी.
नेमार ने इस साल जनवरी में अपने बचपन के क्लब सैंटोस में वापसी की थी. वह यूरोप और सऊदी अरब में खेल चुके हैं. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने छह महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
मार्सेलो टक्सेइरा ने कहा, “हम तकनीकी रूप से यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि नेमार की रिकवरी और मैदान पर उनकी मौजूदगी को किस तरह इस तरह बदला जाए कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए तैयार हो जाएं और अगले साल के वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहें.”
नेमार पिछले साल अक्टूबर में घुटने की गंभीर चोट से वापसी के बाद से पैर की मांसपेशियों की कई समस्याओं से परेशान हैं. उन्होंने सैंटोस के लिए अब तक सिर्फ 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 गोल किए और 3 असिस्ट दिए हैं.
टक्सेइरा ने कहा, “जब हमने नेमार को वापस लिया, हमें पता था कि वह एक गंभीर चोट से उबर रहे हैं. इसलिए हमने अपनी पूरी टीम और जरूरी व्यवस्था उनके लिए उपलब्ध कराई ताकि वह पूरी तरह ठीक हो सकें. नेमार यहां खुश हैं, यह उनका घर है.”
फिलहाल सैंटोस क्लब ब्राजील की सीरी ए लीग में 20 टीमों में 19वें स्थान पर है. उसने छह मैचों में सिर्फ चार अंक हासिल किए हैं. हाल ही में क्लब ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के पूर्व सहायक कोच क्लेबर जेवियर को नया कोच नियुक्त किया है. उन्होंने पेड्रो कैक्सीन्हा की जगह ली है.
अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेवियर ने कहा कि नेमार अब पहले की तरह लेफ्ट विंग पर नहीं खेलेंगे, जहां उन्होंने बार्सिलोना में अपनी पहचान बनाई थी.
उन्होंने कहा, “नेमार अब मिडफील्ड में खेलते हैं जहां से वह अटैक को शुरू भी करते हैं और खत्म भी करते हैं. ब्राजील के पूर्व कोच टिटे ने उन्हें ‘धनुष और बाण’ दोनों कहा था, क्योंकि वह खेल की दिशा तय करते हैं और खुद भी गोल करते हैं. मैं उन्हें यहां भी इसी भूमिका में देखता हूं.”
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
अगर आप चाहते हैं संभोग का दुगना आनंद, तो बस करें ये पाँच योगासन, जानें तरीका 〥
राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर, BSF ने किया गिरफ्तार...
सिर्फ फायदा नहीं ग्रीन टी के अधिक सेवन से पहुंचता है नुकसान भी, हो सकती हैं ये गंभीर समस्या…/ 〥
भूलकर भी नजरअंदाज न करें हाथ पैरों का ठंड पड़ जाना, वरना हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां../ 〥
पहलगाम हमले के बाद अलर्ट है भजनलाल सरकार, 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को...