सूरत, 7 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल में BJP MP खगेन मुर्मू और विधायक की पिटाई को लेकर सूरत से सांसद मुकेश दलाल ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी Government को कड़ी फटकार लगाई है.
सांसद मुकेश दलाल ने कहा कि खगेन लगातार पश्चिम बंगाल के मुद्दों पर Lok Sabha में अपनी बात रखते हैं. टीएमसी के गुंडों द्वारा उनसे की गई मारपीट निंदनीय है. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों को पश्चिम बंगाल में बसाकर पूरी डेमोग्राफी बदल दी गई है. उन्होंने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा कि यह घटना Gujarat में होती तो वह तुरंत Gujarat आते, लेकिन ममता बनर्जी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते हैं. वो ममता बनर्जी से डरते हैं. पश्चिम बंगाल में एनडीए की Government आने पर उनके 15 साल का रिपोर्ट सामने आ जाएगा कि उन्होंने क्या कारनामा किया है.
सांसद मुकेश दलाल ने Prime Minister Narendra Modi के कार्यकाल पर कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने बहुत प्रगति की है. Prime Minister मोदी के डेडिकेशन, हार्ड वर्किंग, स्किल और कमिटमेंट की देन है कि देश आज विश्व में चौथे नंबर की इकोनॉमी वाला देश बन गया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार मालदा उत्तर से सांसद मुर्मू इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब दोनों जनप्रतिनिधि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. Prime Minister मोदी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा