Patna, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने Thursday को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 51 सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रशांत किशोर ने बिहार की सियासत में नया और अनोखा प्रयोग किया है जब गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा (सुरक्षित) से थर्ड जेंडर को उम्मीदवार बनाया है.
दरअसल, जन सुराज ने भोरे विधानसभा से प्रीति किन्नर को उम्मीदवार बनाया है. प्रीति की सामाजिक कार्यों और स्थानीय जुड़ाव के कारण जनता के बीच खास पहचान है. प्रीति किन्नर मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा प्रखंड के खाप गांव की रहने वाली हैं, लेकिन पिछले 22 वर्षों से भोरे प्रखंड के कल्याणपुर में रह रही हैं और यहां अपने सामाजिक कार्यों से खास पहचान बनाई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे गरीबों, वंचितों की समस्याओं को लेकर मुखर हैं. बताया जाता है कि ये महिलाओं और लड़कियों की आवाज भी उठाती रही हैं. अब तक उन्होंने 25 से अधिक आर्थिक रूप से पिछड़ी लड़कियों की शादियां करवाई हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रीति किन्नर पशुपालन से भी जुड़ी हैं. भोरे विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है. फिलहाल इस सीट से बिहार Government के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार विधायक हैं. माना जा रहा है कि जदयू एक बार फिर से उन्हें ही उम्मीदवार बनाए. ऐसे में तय है कि जनसुराज ने प्रीति किन्नर को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है.
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के सुनील कुमार ने सीपीआई (एमएल) के जितेंद्र पासवान को केवल 462 वोटों के बेहद कम अंतर से हराया था. लोजपा की पुष्पा देवी को केवल 4,520 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रही थीं. कम वोटों से जीतने वाली सीटों में भोरे भी शामिल था. दरअसल, जन सुराज ने प्रदेश के सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
कश्मीर में शांति की नई सुबह, आतंकवाद पर लगी लगाम : संजय निरुपम
धनतेरस की रात बिल्कुल न करें ये गलती, वरना पैसों की तंगी झेलनी पड़े
बैंक डकैती और चैन स्नैचिंग का मास्टरमाइंड राजेश मीणा गिरफ्तार
राजस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल शुरू, फुटेज में जाने ड्राइवरों को मिलेगी बड़ी राहत
डीएपी खाद की मांग पर किसानों पर लाठीचार्ज, वीडियो में देंखे महिलाओं सहित कई लोग घायल