Mumbai , 1 अक्टूबर . शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के अवसर पर Union Minister पीयूष गोयल ने उत्तर Mumbai के अलग-अलग मंदिरों में दर्शन पूजन किया. इसी तरह, उन्होंने श्री महालक्ष्मी मंदिर, Mumbai में विराजमान जगद्जननी शक्ति स्वरूपा मां जगदंब का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने देशवासियों के कल्याण के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की.
Union Minister पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मां भवानी की आराधना के पावन पर्व महानवमी की सभी परिवारजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं. यह पवित्र दिन सुख, सौभाग्य, संपन्नता, संपूर्णता, खुशियां और आरोग्य लेकर आए, अंबे मां से यही प्रार्थना करता हूं.”
इससे पहले, पीयूष गोयल ने रात में दहिसर, बोरीवली, कांदिवली और मलाड क्षेत्रों में विभिन्न नवरात्रि पंडालों का दौरा किया. पीयूष गोयल ने विश्वास जताया कि Prime Minister के नेतृत्व में India निरंतर ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और हर क्षेत्र में प्रगति करेगा.
Union Minister पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने दुर्गा उत्सव के दिन पूरे उत्तर Mumbai में उमंग और उत्साह का आनंद लिया है. कामना की है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सभी के ऊपर बना रहे, देश की विकास यात्रा में हम सभी सहभागी बनें.
उन्होंने Mumbai समेत पूरे देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही, पीयूष गोयल ने कहा कि सुख, समृद्धि और शांति वाला देश India और नई ऊंचाई तक Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पहुंचे, यह हम सभी का दृढ़ संकल्प और विश्वास है.
अपने इस दौरे के बीच उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया और वहां उपस्थित लोगों में नए उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया. उत्तर Mumbai के नागरिकों ने Union Minister के इस दौरे और उनके प्रेरणादायी शब्दों की सराहना की.
भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने कहा कि खुशी की बात है कि Union Minister पीयूष गोयल नवरात्रि के मौके पर अपने क्षेत्र में दुर्गा पंडालों में दर्शन पूजन करने गए. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की.
–
डीसीएच/
You may also like
इंडिया में एंट्री करने की तैयारी कर रही Brixton की ये धांसू मोटरसाइकिल, इसी साल होगी लॉन्च; जानिए खासियत
एस.डी. बर्मन की जयंती पर भावुक हुए जैकी श्रॉफ, बोले- 'आपको याद कर रहा हूं'
वित्तीय अनुशासन के बिना सैन्य शक्ति को नहीं बनाए रखा जा सकताः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Festive Offier: Hyundai Creta पर 72,000 रुपए तक की बचत, जानें EMI कैलकुलेशन
बदबूदार जूतों ने कैसे दिलाया भारत को इग नोबेल पुरस्कार