यमुनानगर, 19 अप्रैल . हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर शुरू की गई ‘साइक्लोथॉन 2.0’ यात्रा शनिवार को यमुनानगर शहर पहुंची. हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अगुवाई में चल रही इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है.
यमुनानगर पहुंचने पर सबसे पहले अग्रसेन चौक स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वागत किया गया, जहां यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और मेयर सुमन बहमनी मौजूद रहीं. इसके बाद यह यात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई आगे बढ़ी. स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर और उत्साह के साथ साइक्लोथॉन का स्वागत किया.
इससे पहले, शुक्रवार को जब यह यात्रा यमुनानगर जिले के दामला पहुंची तब हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इसका स्वागत किया था. साइक्लोथॉन जिले के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को खासकर युवाओं को नशे से बचने का संदेश देगी.
साइक्लोथॉन की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस नशा मुक्ति के लिए दोहरी रणनीति पर काम कर रही है. एक ओर नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नशा मुक्त हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.”
यमुनानगर के लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम बताया. साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागी साइकिल के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. यह यात्रा न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दे रही है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रोत्साहित कर रही है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं. साइक्लोथॉन का अगला पड़ाव जिले के अन्य हिस्सों में होगा, जहां भी यह नशा मुक्ति का संदेश फैलाएगी.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 28 की मौत, 800 लोग घायल
IPL Recruitment 2025: Manager and Assistant Manager Jobs Open — High Salary and Career Growth
पहलगाम हमलाः तनाव और बढ़ा तो अमेरिका किस तरफ होगा, भारत या पाकिस्तान?
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹ ⤙
भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा- किसी भी मुकाबले के लिए हैं तैयार