New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि का Monday से आगाज हो गया है. Prime Minister Narendra Modi ने नवरात्रि के पावन पर्व की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पावन पर्व पर भक्ति-भाव से जीवन में नई शक्ति की कामना की.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी.”
Prime Minister के अलावा केंद्रीय मंत्रियों ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा का आशीर्वाद हमारे जीवन में शक्ति, साधना और समृद्धि का संचार करे. उनकी कृपा से India आत्मनिर्भरता, प्रगति और खुशहाली की नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्व में शांति और कल्याण का मार्गदर्शक बने.”
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने social media प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते. समस्त देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.”
Union Minister पीयूष गोयल ने कहा, “मां का आगमन. शारदीय नवरात्रि हर वर्ष अपने साथ अनंत खुशियों का भंडार लेकर आती है और श्रद्धालुओं के दुखों को मिटाकर जीवन में नवीन ऊर्जा और प्रकाश फैलाती है. ऐसे पावन पर्व पर मां दुर्गा में श्रद्धा रखने वाले सभी सनातन प्रेमियों को जय माता दी.”
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मां भगवती जगदम्बा की आराधना व उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मां सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, यही प्रार्थना है.”
BJP MP दिनेश शर्मा ने एक्स पर लिखा, “आप सभी भक्तों को मां भगवती जगदम्बा की आराधना व उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां से मेरी यही कामना है कि आप सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करें, जय माता दी.”
–
एफएम/
You may also like
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना: किसानों के लिए एक नई शुरुआत
इन शहरों में मुंह के बल` गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका
सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म` के दोषी पादरी की सजा पर लगाई रोक, फैसले पर उठे सवाल
गाँव के छोर पर बंसी काका` रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
मोदी सरकार का धमाकेदार` ऑफर- घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,