बस्ती, 27 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंदिर दर्शन से लौट रहे एक दलित परिवार पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर Police ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, दलित परिवार ऑटो से मंदिर से लौट रहा था, तभी रास्ते में विशेष समुदाय के लोग बकरियां चरा रहे थे. रास्ता खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. विशेष समुदाय के लोगों ने दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दलित परिवार के कई सदस्य घायल बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद Police सक्रिय हो गई. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को छुट्टी दे दी गई.
अपर Police अधीक्षक श्यामाकांत ने बताया कि घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर Police टीम भेजी और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए. Police का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
फिलहाल Police गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर रही है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
Police अधिकारियों का कहना है कि गांव के लोगों को समझाया जा रहा है जिससे गांव में कोई घटना न घटे. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, साथ ही उनकी लोकेशन पता की जा रही है.
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ भी की जा रही है. कहीं पुरानी रंजिश को लेकर तो विवाद नहीं चल रहा है? जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टि में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है.
–
एसएके/एएस
You may also like

मैं, तुम और वो आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड... लिव इन पार्टनर ने ले ली जान, पुलिस के खुलासों से हर कोई दंग

'हमने बहुत समय दिया..': दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार..उमर खालिद, शरजील इमाम की बेल का क्या होगा?

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, कप्तान बावुमा की वापसी

IPL Auction: 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन में टारगेट कर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

Multibagger Stock: 1 लाख के बना दिए 1 करोड़ रुपये, 66 महीने में इस शेयर ने दिया 10000% से ज्यादा रिटर्न, कभी ₹10 से कम थी कीमत




