Mumbai , 20 सितंबर . Actress फातिमा सना शेख अक्सर अपनी फिल्मों और social media के जरिए फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. Actress ने Saturday को social media पर पोस्ट के जरिए फैंस से हिंदी सिनेमा की नई-पुरानी फिल्मों के सुझाव मांगे.
फातिमा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने मेहरून रंग की साड़ी के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज पेयर किया है. कानों में बड़े-बड़े झुमके, हाथों में चूड़ी, आंखों में गहरा काजल, माथे पर छोटी-सी लाल बिंदी और हल्का-सा मेकअप उनके लुक को और निखार रहा है. वहीं, बालों को उन्होंने खुला छोड़ रखा है.
कैप्शन में फातिमा ने लिखा, “बताओ…आजकल क्या देख रहे हो? कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में सुझाव दें.”
फातिमा की इस पोस्ट को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं, वे इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्में ‘आप जैसा कोई’ और अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ थीं. फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, और नीना गुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में थे.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में विजय वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया. पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की पुरानी कोठियों की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें जुनून और अनकही चाहत की गहराई है.
फातिमा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं; उनका नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा जा चुका है. उनका पहले नाम आमिर खान के साथ जोड़ा गया था, फिर Actor आदित्य रॉय कपूर और अब उनकी अपकमिंग फिल्म गुस्ताख दिल के को-स्टार विजय वर्मा के साथ. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
IRE vs ENG 3rd T20: आयरलैंड की लड़खड़ाती पारी को गैरेथ डेलानी ने संभाला, इंग्लैंड के सामने रखा 155 रनों का लक्ष्य
बम्पर खुशखबरी! नवरात्रि के पहले दिन करें ये खास उपाय, रात तक बदल जाएगी किस्मत
Asia Cup 2025, Super 4: टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला, टीम में हुए 2 बदलाव
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई : म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ अभियुक्त गिरफ्तार
Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध