मेरठ, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध रोकने के लिए Police की तरफ से लगातार मिशन शक्ति 5.0 चलाया जा रहा है. इसी क्रम में Monday देर रात Police और 25 हजार रुपए के इनामी शातिर अपराधी शहजाद उर्फ निक्की के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें Police ने अपराधी शहजाद को ढेर कर दिया.
आरोपी शहजाद पर मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, हत्या सहित कई मामले दर्ज थे और यह लंबे समय से फरार चल रहा था. Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी शहजाद थाना सरूरपुर के इलाके में छिपकर बैठा हुआ है. सूचना मिलते ही विशेष Police टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी की तो आरोपी भागने की कोशिश करते हुए Police पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जिसमें शहजाद को सीने और पैर में गोली लगी. घायल हालत में उसे मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में कोई Policeकर्मी घायल नहीं हुआ.
मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने को बताया कि शहजाद ने पहले Police पर फायरिंग की थी, जिसके जवाबी कार्रवाई में Police ने भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे 7 से अधिक मुकदमे दर्ज थे.
उन्होंने बताया कि इसमें विशेष रूप से दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में वह मुख्य आरोपी था, जिसके कारण Police ने उसके सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. शहजाद अवैध हथियारों का धंधा चलाता था और अपराध की दुनिया में ‘निक्की’ के नाम से कुख्यात था.
एसएसपी ने बताया कि Police की तरफ से यह कार्रवाई ‘मिशन शक्ति 5.0’ का हिस्सा है, जो महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान है. Police ने शहजाद के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और नकदी बरामद की है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
हमास ने कहा- सभी ज़िंदा इसराइली बंधक रिहा किए गए
पर्सनल लोन: दिवाली की टेंशन खत्म! सही लोन के लिए ये आसान टिप्स अपनाएं
भाजपा चुनाव के दौरान जांच एजेंसियों के जरिए राजनीतिक विरोधियों को बनाती है निशाना : अखिलेश प्रसाद सिंह
ind vs wi: 23 साल के बाद वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा, भारत में लगाया अपना...
'आठ युद्ध रोकने' से संतुष्ट नहीं ट्रंप, एक और युद्ध रोकने का वादा! बोले, 'मैं ये काम बखूबी कर सकता हूँ'