हैदराबाद, 23 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सीजन की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई.
रोहित ने 70 रनों की पारी खेली. पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. रोहित की इस शानदार पारी की दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है.
रोहित शर्मा सीजन की शुरुआत में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही थी. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह देने लगे थे, लेकिन रोहित द्वारा खेली गई पिछली दो पारियों में दो हाफ सेंचुरी जड़कर खिलाड़ी ने बता दिया है कि क्रिकेट उनमें अभी भी बाकी है और जब भी वह लय में होंगे, साथ ही, टीम के लिए बड़ा स्कोर कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
इससे पहले 20 अप्रैल को वानखेड़े में रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए. रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया. रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए.
रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 8 मैचों की 8 पारियों में कुल 228 रन बनाए हैं और रोहित ने ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान से छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 18 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा की फॉर्म लौटने से मुंबई इंडियंस ने भी राहत की सांस ली है. बीते दो मैचों में रोहित का बल्ला चला और मुंबई ने जीत हासिल की है. मुंबई को आने वाले दिनों में रोहित शर्मा से इसी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद है.
–
डीकेएम/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
लड़की ने किया कैदी का इंटरव्यू.. पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है., कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब▫ ♩
रात में एक साथ सोईं थीं दो सगी बहनें. सुबह के समय जब उन्हें जगाने पहुंचा पिता तो दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश▫ ♩
कुशीनगर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना, पुलिस ने की कार्रवाई की मांग
फूलन देवी: एक साहसी महिला की कहानी जो बनी बैंडिट क्वीन
छत्तीसगढ़ : पहलगाम हमले पर ओपी चौधरी की राहुल गांधी से अपील, 'ऐसे समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठना चाहिए'