Mumbai , 21 जुलाई . एक्टर इश्वाक सिंह इन दिनों वेब सीरीज ‘मिट्टी’ में राघव का किरदार निभाने को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें असल जिंदगी और शो में अपने किरदार की कहानी के बीच कुछ समानताएं महसूस होती हैं.
जब इश्वाक सिंह से पूछा गया कि राघव का किरदार उनके लिए इतना खास क्यों है, तो उन्होंने कहा कि राघव की कहानी में कई बातें ऐसी थीं, जो उन्हें अपनी जिंदगी से मिलती-जुलती लगीं. सबसे पहली और अहम बात जो उन्हें राघव से जोड़ती है, वो है उनका अपने गांव और परिवार से गहरा जुड़ाव.
इश्वाक ने कहा, “आज हममें से कई लोग अपने काम, पढ़ाई या सपनों को पूरा करने के लिए अपने शहर या गांव से दूर रहते हैं. लेकिन, जिंदगी हमें कहीं भी ले जाए, हमारे अंदर हमेशा उस जगह की याद बनी रहती है, जहां हम पले-बढ़े हैं. मैं भी कई बार शहर बदल चुका हूं, नए घरों में रहा हूं, और अब अपने परिवार से दूर रहता हूं, जो दिल्ली में हैं. मेरे किरदार में जो परिवार से गहरे जुड़ाव की भावना है, वो मेरे असल जिंदगी में भी है.”
उन्होंने शो के बारे में कहा, ”जब मैंने ‘मिट्टी’ की कहानी पढ़ी, तो यह मेरे दिल को छू गई. ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं, जो व्यक्तिगत भी हों और सबके लिए मायने भी रखें. इस शो का मुख्य किरदार ‘राघव’ अपनी सफलता की तलाश में अपने पुराने रिश्तों को भूल जाता है. बाद में जब वह परिवार वालों से मिलने लौटता है, तो वही जुड़ाव उसे असली सुकून और इलाज देता है.”
‘मिट्टी’ की कहानी इंसान और उसके गांव के बीच खास रिश्ते पर आधारित है.
सीरीज की कहानी राघव के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक बड़े शहर में काम करने वाला सफल एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव है. शो में दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब वह अपने दादाजी के लिए गांव लौटता है.
इसमें इश्वाक सिंह के अलावा श्रुति शर्मा, दीक्षा जुनेजा, योगेंद्र टिकू और अलका अमीन समेत अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
यह सीरीज अमेजन ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर उपलब्ध है.
–
पीके
The post ‘मिट्टी’ में मेरा किरदार राघव बिल्कुल मेरे जैसा है : इश्वाक सिंह appeared first on indias news.
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां, 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे`
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा`
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन`
सियाचिन में शहीद हुए जवान हरिओम का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार