पटना, 18 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जाएंगे. इस दौरे पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मधुबनी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी.
धर्मशीला गुप्ता ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिला की पावन धरती पर आने को लेकर बेहद उत्साहित और उत्सुक हैं. उनके दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. इस जनसभा को सफल बनाने के लिए एनडीए में शामिल सभी दलों के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ तैयारी कर रहे हैं. बैठकों का दौर चल रहा है. पीएम मोदी की मधुबनी में होने वाली जनसभा में लाखों लोग हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृ शक्ति भी हिस्सा लेंगी.”
भाजपा सांसद ने कहा कि मधुबनी की पावन धरती पर पीएम मोदी होंगे. यह वह स्थल है जहां केंद्र सरकार ने 40 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का उपहार दिया है. वह अपनी योजनाओं से लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनकी इस जनसभा को लेकर मातृ शक्ति भी काफी उत्साहित है.
विपक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष हताश हो रहा है. विपक्ष 24 तारीख तक बेहोश भी हो सकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए गठबंधन ने विकास किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बजट महिला आधारित रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस जनसभा में महिलाएं काफी संख्या में भाग लेंगी. इसके अलावा बिहार के एनडीए के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. मधुबनी में होने वाली यह जनसभा ऐतिहासिक होगी.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आज के इंजीनियरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है राजस्थान का जलमहल, वीडियो में जानिए पानी के बीचो-बीच कैसे किया गया निर्माण ?
प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत ,मचा कोहराम
हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
उमरियाः नेशनल हाईवे में कार की डिक्की में मिला युवक का जला हुआ शव