नई दिल्ली, 21 अप्रैल . साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश टाइटलर के मामले में दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई हुई. वरिष्ठ अधिवक्ता हरविंदर सिंह फुल्का ने इस केस की ताजा जानकारी साझा की. फुल्का ने बताया कि टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने 1984 के दंगों के दौरान एक भीड़ का नेतृत्व किया, जिसने तीन सिखों को मार डाला और जला दिया.
उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान एक अहम स्टिंग ऑपरेशन की सीडी कोर्ट में पेश की गई, जिसने टाइटलर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यह सीडी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मंजीत सिंह जीके ने सीबीआई को सौंपी थी. 2012 में रिकॉर्ड की गई इस सीडी में टाइटलर कथित तौर पर दावा करते हैं कि उन्होंने 100 सिखों को मारा.
फुल्का आगे कहते हैं कि सीडी में टाइटलर यह भी कह रहे हैं कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और वह हाईकोर्ट के जजेज की नियुक्ति करते हैं. उनकी ताकत इतनी है कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. कोर्ट में इस सीडी को चलाया गया और इसे सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) में जांच के लिए भेजा गया. सीएफएसएल के गवाह ने कोर्ट में पुष्टि की कि सीडी वास्तविक है और टाइटलर की आवाज सैंपल से मेल खाती है.
फुल्का ने कहा कि सुनवाई के दौरान मंजीत सिंह जीके की गवाही हुई, जिसमें उन्होंने सीडी के बारे में बताया. टाइटलर के वकील इस सीडी पर बहस कर रहे हैं. फुल्का ने कहा कि इस सीडी और गवाही से मामले को मजबूती मिली है. टाइटलर का क्रॉस एग्जामिनेशन 29 अप्रैल को होगा. अब तक इस केस में आठ गवाहों की गवाही हो चुकी है, जबकि बाकी गवाहों की गवाही बाकी है. फुल्का को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस मामले में फैसला आ जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सज्जन कुमार को सजा हुई, उसी तरह टाइटलर को भी जेल की सजा मिलेगी.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
Video: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम.,यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा ι
दुल्हन की तारीफ़ में एक महिला ने कही ऐसी बात कि चल गए लात-घूंसे ι
अप्रैल महीने के अंतिम 9 दिनों में जबरदस्त पलटी मारने वाली हैं इन 4 राशियों की किस्मत, मिलेगी मनचाही सफलता
दूल्हे की हरकतों से दुल्हन का हनीमून बर्बाद, FIR दर्ज
.काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार, चील-कौवों को खिलाई लाशें, क्रूरता जान खून खौल उठेगा ι