Dubai , 29 सितंबर . Pakistan के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के प्रदर्शन से नाखुश हैं, जिन्होंने India के खिलाफ खिताबी मैच में 50 रन लुटाए. अकरम ने उन्हें ‘रन मशीन गेंदबाज’ तक बता दिया है.
Pakistan के लिए 50 वनडे और 94 टी20 मैच खेल चुके हारिस रऊफ ने अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है.
अकरम ने ‘सोनी स्पोर्ट्स’ पर कहा, “दुर्भाग्य से रऊफ एक गेंदबाज के तौर पर ‘रन मशीन’ हैं, खासकर India के खिलाफ. सिर्फ मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा, बल्कि पूरा देश उनकी आलोचना कर रहा है, और वह रेड बॉल क्रिकेट भी नहीं खेलते. वह नहीं सुधरेंगे. अगर वह टेस्ट नहीं खेलेंगे, तो आप अपनी टीम में ऐसा खिलाड़ी नहीं चाहेंगे, जो टेस्ट क्रिकेट खेलने से इनकार करे.”
अकरम ने कहा, “उनके पास नियंत्रण नहीं है, क्योंकि वह रेड बॉल से क्रिकेट नहीं खेलते. इसके बारे में Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सोचना होगा. अगर आप अपनी गेंदबाजी की लेंथ सुधारना चाहते हैं, तो आपका रन-अप भी स्मूद होना चाहिए. उनका रन-अप उतना स्मूद नहीं है. मैं वकार यूनुस से बात कर रहा था और मैंने पूछा कि वह पिछले चार-पांच साल से खेल रहे हैं, फिर भी उनका रन-अप क्यों नहीं सुधरा? उन्होंने कहा कि वो रेड-बॉल क्रिकेट खेलते ही नहीं हैं.”
India ने Pakistan को Dubai में खेले गए खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हराकर एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistanी टीम 19.1 ओवरों में 146 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में India ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.
तिलक वर्मा India की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 69 रन की नाबाद पारी खेली. India ने एशिया कप के इस संस्करण में Pakistan को लगातार तीन मुकाबलों में शिकस्त दी है.
–
आरएसजी
You may also like
Dzire, Ertiga से लेकर Safari और Fortuner तक, GST घटने के बाद 3.49 लाख तक सस्ती हुईं ये गाड़ियां
महिला कॉन्स्टेबल को ट्रॉला ने कुचला, मंदिर दर्शन से लौटते समय हुई दर्दनाक मौत
ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, बने आग का गोला; चालक की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने इस मिडकैप स्टॉक में खरीदी हिस्सेदारी, LIC ने भी बढ़ाई है अपनी हिस्सेदारी
डब्ल्यूपीएसी 2025 : डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया सिल्वर