वाराणसी, 23 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का Chief Minister उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की Government बनने जा रही है.
बिहार की एनडीए Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन Government से त्रस्त है. शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वहां खुलेआम शराब बिक रही है. सत्ता पक्ष और Police शराब तस्करी में शामिल हैं, जिससे सत्ता पक्ष पैसा कमा रहा है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की Government बनने पर इस मुद्दे की गहन समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी Government बिहार के हित में फैसले लेगी. मैं गारंटी देता हूं कि हमारी Government में शराब तस्करी नहीं होगी. Gujarat में शराबबंदी है, लेकिन वहां भी तस्करी होती है. हम बिहार में ऐसा मॉडल लागू करेंगे जो तस्करी को पूरी तरह रोकेगा.
बता दें कि महागठबंधन ने Thursday को तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का उम्मीदवार घोषित किया है. राजद के नेताओं की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी. महागठबंधन ने जहां तेजस्वी को सीएम फेस बनाया, वहीं मुकेश सहनी को उप Chief Minister पद का चेहरा बताया है.
Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की Government बनती है तो तेजस्वी यादव Chief Minister होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उप Chief Minister बनेंगे.
उन्होंने एनडीए से भी Chief Minister का चेहरा घोषित करने की बात कही. कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए को भी अपना Chief Minister चेहरा घोषित करना चाहिए.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. प्रदेश में मुख्य मुकाबला Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.
–
डीकेएम/पीएसके
You may also like
क्या खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव करेंगी चुनावी मैदान में धमाल? जानें पूरी कहानी!
उज्जैनः मामूली विवाद पर बदमाशों ने युवक को मारी तलवार
हंगरी में शांति रैली: 1956 की क्रांति को याद करने का जश्न
कौन हैं 'ठुमरी की रानी' गिरिजा देवी? जानें उनके संगीत सफर की अनकही बातें
हिमानी शिवपुरी की दिल दहला देने वाली कहानी: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर छिपा दर्द