जम्मू, 13 सितंबर . 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में टाइगर डिवीजन के जीओसी ने Thursday को जम्मू से व्हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई. चार दिनों तक चलने वाला यह अभियान रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक गंगा के प्राचीन और चुनौतीपूर्ण जल में यात्रा करेगा.
यह अभियान उन वीरों के पराक्रम और बलिदान का प्रमाण है, जिनके कारण 1965 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों को विजय मिली. इस अभियान का उद्देश्य साहसिक खेलों, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और युवाओं को शारीरिक और साहसिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी है.
टाइगर डिवीजन की टीम ने चुनौतीपूर्ण जलमार्गों पर अपनी राफ्ट को चलाने और इस खेल के रोमांच का अनुभव करने की कला में निपुणता हासिल करने के लिए कठोर प्रशिक्षण लिया है. यह अभियान टीम को टीम वर्क, नेतृत्व, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अनुकूलनशीलता और अदम्य साहस के साथ-साथ शारीरिक शक्ति और मानसिक चपलता विकसित करने में भी मदद करेगा.
वहीं, भारतीय सेना ने Saturday को सांबा में सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने और 1965 के युद्ध की हीरक जयंती मनाने के लिए एक ईएसएम रैली आयोजित की. इस अवसर पर वॉर वंडेंड फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व ब्रिगेडियर हरचरण सिंह (सेवानिवृत्त), निदेशक, उत्तरी क्षेत्र, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने किया. युद्ध में विकलांग सैनिकों को भेंट करने के लिए वॉर वंडेंड फाउंडेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा चार संशोधित स्कूटर प्रायोजित किए गए.
रैली की शुरुआत से पहले ब्रिगेडियर हरचरण सिंह ने 1965 के युद्ध के वीरों की स्मृति में स्थापित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. ईएसएम रैली में सांबा गैरीसन के कई ईएसएम और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सभी को 1965 के युद्ध की संक्षिप्त जानकारी दी गई, जिसके बाद महाराजके युद्ध पर एक वीडियो दिखाया गया. इसके बाद तेजिंदर सिंह और सुरेश बाला ने भारतीय सेना के वीरों की वीरता को श्रद्धांजलि स्वरूप देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. 1965 के युद्ध के वीरों ने युद्ध का प्रत्यक्ष अनुभव साझा किया.
–
डीकेपी/
You may also like
लगातार 3 मैचों में हार के बाद कैसे होगी सेमीफाइनल में एंट्री? पाकिस्तान के पास आखिरी रास्ता ये है, नहीं तो जाना पड़ेगा घर
I Love महादेव के स्टेटस पर गुजरात के जिस गांव में हुई थी हिंसा, अब गरजा प्रशासन का बुलडोजर, जानें सब कुछ
कार स्मगलिंग में फिल्म स्टार्स का क्या रोल... ED तलाश रही है कनेक्शन
SSC की सोशल मीडिया पर एंट्री, एग्जाम से लेकर रिजल्ट तक... अब आपको यहां मिलेगा हर अपडेट
साहब मुझे गिरफ्तार कर लो! मेरठ में फरसे से बहू को काट डाला, थाने में जाकर ससुर का सरेंडर, चारों तरफ बिखरा खून