पटना, 21 अप्रैल . बिहार की राजधानी पटना में पहली बार एयर शो का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस आयोजन की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है.
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों को बताया कि आजादी के बाद पहली बार शौर्य दिवस के मौके पर एयर शो के जरिए भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह को सलामी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को विमानों की जांच-पड़ताल की गई. मंगलवार को एयर शो का रिहर्सल होगा. उन्होंने इस शो की विशेषता बताते हुए कहा कि इस शो में आकाशगंगा की टीम से पारा ग्लाइडर बाबू कुंवर सिंह की बड़ी तस्वीर लेकर तिरंगा के साथ कूदेंगे और पटना की ऐतिहासिक धरती पर उनका आगमन होगा. यह शायद बिहार की धरती पर पहली बार होगा.
उन्होंने बिहार की जनता का भी आभार जताते हुए कहा कि वे इस भव्यता के साथ शौर्य दिवस मना रहे हैं. उन्होंने इस शो के प्रचार के लिए पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया, जो बिहार के शौर्य दिवस की गाथा घर-घर पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “इस एयर शो में मेरी छोटी सी भूमिका है. मैं कभी-कभी लड़ाकू विमान भी उड़ाता हूं, कमर्शियल विमान भी उड़ाता हूं. मैं बिहार में यह शो लाना चाहता था और इसे बिहार के लोगों को दिखाना चाहता था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की भी इसमें विशेष भूमिका रही कि एक बड़ा आयोजन बिहार में हो रहा है.”
पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल को लोगों को शानदार एयर शो देखने को मिलेगा. इस दौरान कई लड़ाकू विमानों के शौर्य का प्रदर्शन होगा. जेपी गंगा पथ पर होने वाला यह एयर शो लगभग एक घंटे का होगा. इसका फुल ड्रेस रिहर्सल 22 अप्रैल को किया जाएगा.
वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम इसके लिए 21 अप्रैल को पटना पहुंच गई है. इसके लिए जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूर्व की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे कार्यक्रम स्थल चिह्नित किया गया है. इस शो को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पोप फ़्रांसिस: दक्षिण अमेरिका के पारंपरिक पोप, जिन्होंने कैथोलिक चर्च को बदला
Redmi Watch Move Launched in India With 1.85-Inch AMOLED Display, HyperOS, and 14-Day Battery Life at ₹1,999
कैसे चुना जाता है नया पोप? जानिए पूरी प्रक्रिया और संभावित दावेदारों के नाम
Wind Breaker Chapter 177: नई चुनौतियों का सामना
बाइक सवार दाे टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार