जोधपुर, 15 अक्टूबर . Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर के सर्किट हाउस में Wednesday को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने जैसलमेर में हुए एक दर्दनाक हादसे को हृदय विदारक बताते हुए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में प्रभावित लोगों की चिंता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने Government से तत्काल मुआवजा राशि की घोषणा और स्वीकृति की मांग की.
अशोक गहलोत ने बताया कि उन्होंने Chief Minister भजनलाल शर्मा से इस मुद्दे पर फोन पर बात की और जैसलमेर हादसे के संबंध में चर्चा की. हमने सीएम से कलेक्टर को भेजने का आग्रह किया था, लेकिन कलेक्टर के बजाय एसडीएम को भेजा गया.
अशोक गहलोत ने कहा, “हमें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन Government को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी.”
उन्होंने आगे कहा कि मुआवजा राशि की घोषणा में देरी नहीं होनी चाहिए थी. यदि Chief Minister भजनलाल शर्मा कल मुआवजा घोषित नहीं कर पाए, तो कम से कम आज यह काम हो जाना चाहिए था.
पूर्व Chief Minister ने Chief Minister भजनलाल शर्मा की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या Chief Minister भजनलाल शर्मा Prime Minister Narendra Modi से प्रेरणा ले रहे हैं, जो मीडिया से मुलाकात नहीं करते? Rajasthan के Chief Minister को मीडिया से रूबरू होना चाहिए. जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते Chief Minister को मीडिया के सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.”
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि हादसे के तुरंत बाद Chief Minister का जैसलमेर और फिर जोधपुर पहुंचना सराहनीय कदम था. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं, लेकिन मीडिया से संवाद स्थापित करना जरूरी था. मैं Government से अपील करता हूं कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए.
उन्होंने कहा, “हमें उन लोगों के दर्द को समझना होगा, जो इस हादसे में जल चुके हैं या प्रभावित हुए हैं. Government को तुरंत मुआवजा राशि स्वीकृत करनी चाहिए ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
Sports News- अफगानिस्तान के 40 साल के खिलाड़ी ने किया कमाल, ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है` तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
Diwali Special- अगर धन प्राप्ति के दरवाजे खोलना चाहते हैं, तो धनतेरस पर खरीदें ये चीजें
Diwali 2025: दिवाली पर पुराने दीये जलाना शुभ है या अशुभ? जानिए नियम
सीएम योगी के बिहार दौरे से एनडीए की मुसीबत शुरू हो जाएगी: पप्पू यादव