भिवंडी, 27 जुलाई . पुणे रेव पार्टी में एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद पर कार्रवाई को लेकर बयानबाजी जारी है. इसी बीच, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा है.
उन्होंने से कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा है. इसी वजह से, जब राजनेता अच्छे समारोहों में जाते हैं, तब भी लोग उनकी उपस्थिति की कद्र नहीं करते. राजनीति में भ्रष्टाचार, बेईमानी से इसका स्तर गिरता जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलना चाहिए, जिनकी छवि साफ हो.
ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा बहुत जरूरी है. भारतवर्ष के 140 करोड़ लोगों की जिज्ञासा है कि पहलगाम में आतंकी ऐसी जगह पर आए, जहां पर्यटक जाते हैं. वहां की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहती है. लेकिन हमले के दिन सुरक्षाकर्मी वहां नहीं थे. इसके बाद सभी दलों ने पाकिस्तान पर हमले के लिए सरकार का साथ दिया. सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के सभी पहलुओं पर सदन में चर्चा करनी चाहिए.
अबू आसिम आजमी ने कहा कि लाडकी बहीण योजना पहले नहीं थी, जैसे ही चुनाव आया, उसी दौरान इस योजना को शुरू किया गया. चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए लोग पैसे तक बांटते हैं. कई लोग ऐसे हैं कि एक वोट के लिए हजार रुपए तक देते हैं. ऐसी चीजें बहुत खराब होती हैं. सरकार ने इस योजना के तहत आधिकारिक रूप से रुपए बांटे हैं.
उन्होंने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान के आतंकी हमारे देश में हमला करते हैं, वहीं पाकिस्तान के साथ मैच भी होना है. जनता को पता चलना चाहिए कि अंदरखाने आखिर क्या चल रहा है.
–
एएसएच/एबीएम
The post राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी appeared first on indias news.
You may also like
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
मिल रहे हैंˈ ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
हर सुबह खालीˈ पेट दूध में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार