नागपुर/Bhopal , 9 अक्टूबर . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले के कप सिरप कांड के पीड़ित कुछ बच्चों का नागपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. राज्य के Chief Minister मोहन यादव ने नागपुर के अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों के अलावा चिकित्सकों से भी बात की.
Chief Minister मोहन यादव ने तामिलनाडु Government का सहयोग न मिलने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए तामिलनाडु में धरना देने की सलाह दे डाली और कहा कि राहुल गांधी तामिलनाडु जाएं. Chief Minister यादव ने पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से बात की और साथ ही चिकित्सकों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को कहा.
इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि Madhya Pradesh की Police ने ड्रग बनाने वाली कंपनी के मालिक को धर दबोचा है, लेकिन तमिलनाडु Government द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है. तमिलनाडु में दवा का निर्माण होता है, वहां जो आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हुई. गलतियां हुईं तो हमने ड्रग कंट्रोलर को हटाया, असिस्टेंट कंट्रोलर को सस्पेंड किया, और चिकित्सक व मेडिकल स्टोर पर भी कारवाई की. इस पूरे मामले में मानवी दृष्टिकोण के साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से कदम उठाए गए, क्योंकि ये बच्चे हमारे ही हैं. राज्य में दवा को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर Chief Minister यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे तमिलनाडु जाएं और धरना दें. फैक्टरी यह दवा कैसे बना रही, ड्रग लाइसेंस कैसे दिया, लाइसेंस दोबारा कैसे रिन्यूअल कर दिया, छोटी सी जगह पर इतनी बड़ी फैक्ट्री कैसे बना दी? राहुल गांधी जाना चाहें तो तमिलनाडु Government के खिलाफ जाएं.
Chief Minister यादव ने कहा कि तमिलनाडु Government को नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अब तक की जांच में मूलरूप से मैन्युफैक्चरिंग के स्तर पर त्रुटि की बात सामने आई है. त्रुटिपूर्ण यह दवा बच्चों को दी गई जिसके फलस्वरुप जीवन की क्षति हुई. Chief Minister यादव ने कहा कि Madhya Pradesh के बच्चे और परिवार तो पीड़ित पक्ष हैं, हमारे प्रदेश के बच्चों की मृत्यु हुई है. इस संवेदनशील प्रकरण में Madhya Pradesh Government किसी भी दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
IND vs WI: दोहरा शतक ही नहीं... यशस्वी जायसवाल को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच ने बड़ी बात कह दी, यूं बांधे तारीफों के पुल
नौकरानी ने खरीदा 60 लाख का 3BHK फ्लैट, मालकिन रह गई दंग, सिर्फ 10 लाख का लिया लोन
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस` करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
पथरी को मक्खन की तरह पिघला देगा ये` जूस, राजीव दीक्षित के ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों` चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स