New Delhi, 23 जुलाई . बैंकिंग सेक्टर में एनपीए कमी से जुड़ी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट पर राजनीति जारी है. वित्त मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 3 प्रतिशत से नीचे आ चुकी हैं. मार्च 2025 में एनपीए दर 2.58 प्रतिशत रही.
हालांकि, इसके बाद कांग्रेस सवाल उठा रही है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सरकार से मांग की है कि बैंकों से कर्ज लेने वाले लोगों की सूची दें.
सांसद मनीष तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बुनियादी बात यह है कि जब से आईबीसी कानून लागू हुआ है, 2016 से 2019 के बीच बैंकों से लोगों ने बड़े-बड़े कर्ज लिए हैं और ये लोग कौड़ियों के दाम पर छूट गए.”
उन्होंने कहा, “सरकार को बताना चाहिए कि पिछले 9-10 साल में कितने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बैंकों से कर्ज लिया और बाद में सिर्फ 4-5 प्रतिशत राशि चुकाकर बच निकले, जिससे बैंकों को काफी नुकसान हुआ.”
इस मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया दी. संक्षिप्त में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “एनपीए बहुत बकाया है. इस कारण छोटे लोग बहुत परेशान हैं.”
विपक्ष के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद दामोदर अग्रवाल ने पलटवार किया. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, “एनपीए कांग्रेस सरकार में 10 प्रतिशत होता था. क्योंकि कांग्रेस के राजनीतिक दखल के कारण कई ऐसे लोगों को कर्ज दिया जाता था, जो कर्ज वापस नहीं कर सकते थे. इस कारण बैंकों को वित्तीय घाटा भुगतना पड़ता था.”
भाजपा सांसद ने आगे कहा, “यह खुशी की बात है कि पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार की पारदर्शी नीतियों के कारण और अनुचित दबाव से मुक्त होने के कारण बैंकों ने पात्र व्यक्तियों को लोन दिया है. इसीलिए पहले 9 प्रतिशत से अधिक वाली एनपीए दर अब 3 प्रतिशत से कम है. यह सरकार की बैंकिंग क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है.”
–
डीसीएच/
The post एनपीए पर सियासत : कांग्रेस ने कर्जदारों की सूची मांगी, भाजपा ने पारदर्शी नीतियों को बताया उपलब्धि का कारण appeared first on indias news.
You may also like
लिमिट ˏ से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस, पढ़ लें ये जरूरी नियम
धन ˏ की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा, चमत्कारी असर खुद देखेंगे
मचेगी भयंकर प्रलय! IMD का रेड अलर्ट, बारिश से डूब जाएंगे भारत के ये 8 राज्य? 25 से 27 जुलाई तक जानें मौसम का हाल!
RCB खिलाड़ी यश दयाल पर बढ़ीं मुश्किलें! यूपी के बाद अब जयपुर में भी दर्ज हुआ केस, नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप
आराध्या ˏ को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन