अहमदाबाद, 8 अप्रैल . बिहार और गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुई. बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति और भविष्य के कदमों पर गहन चर्चा की जा रही है. कांग्रेस नेता अतुल लोंढे पाटिल ने इस बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत की और पार्टी की आगामी रणनीतियों के बारे में बताया. पाटिल ने कहा कि चुनावी रणनीति का निर्धारण राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ब्लॉक और जिला अध्यक्षों से मिली प्रतिक्रिया पर आधारित होगा, जो तय करेंगे कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या गठबंधन के साथ.
उन्होंने बैठक को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए यह समय महत्वपूर्ण है. पाटिल ने महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस भूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम के दो प्रमुख सितारे निकले थे, जिनके योगदान से भारत की दिशा तय हुई. वर्तमान में देश में बेरोजगारी, महंगाई और शेयर बाजार की अस्थिरता जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि भविष्य क्या होगा. पाटिल ने कहा, “प्रेरणा हमें गुजरात से मिलेगी, और यहीं से हम नरेंद्र मोदी को हराएंगे, यह भूमि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की है.”
कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा न केवल अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला कर रही है, बल्कि आदिवासियों के अधिकारों को भी छीनने की कोशिश कर रही है. पाटिल ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में मंदिरों और मठों की ज़मीन से जुड़े विवादों का जो मुद्दा उठाया है, वह इस बात का प्रतीक है कि भाजपा अपने दोस्तों के बीच जमीन बांटने के लिए धर्म का उपयोग कर रही है. भाजपा की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है .
उन्होंने कांग्रेस की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी हर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी, चाहे वह अल्पसंख्यक हो, आदिवासी हो या अन्य धर्मों के लोग. पाटिल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा करेगी, और किसी भी पार्टी या संगठन को इन अधिकारों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गुजरात विधानसभा चुनावों के बारे में पाटिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वहां एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया है और अब पार्टी पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी. पाटिल ने कहा, “गुजरात में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय ले सकती है, लेकिन यह निर्णय गुजरात के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निर्भर करेगा.”
उन्होंने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा और भाजपा की नीतियों को चुनौती देने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. पाटिल ने पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर विश्वास जताया और कहा कि गुजरात में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस एक ठोस योजना के साथ उतरेगी.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
एक साथ चार ग्रहों की मेहरबानी से इन राशियों की चमकेंगी किस्मत
PBKS vs KKR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या बॉलर करेंगे तांडव, देखें मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम और रिकॉर्ड
'एयर इंडिया की सीट के लिए 50 हजार रुपये भरे, लेकिन टूटी हुई ... मिली'
यह पौधा आपके आस-पास हों तो आज ही जान लें इसके फायदे
सास-दामाद लव स्टोरी में नया अपडेट, अब दामाद के परिजनों ने उठाया खौफनाक कदम