New Delhi, 27 जुलाई . पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (डब्ल्यूसीएल) में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने से नाखुश हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि शायद भविष्य में भारत एशिया कप, या आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान से न खेले.
दानिश कनेरिया ने ‘ ’ से कहा, “डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला था, जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले का बायकॉट कर दिया. ऐसा लगता है कि शायद आने वाले समय में एशिया कप, या आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से न खेले.”
पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेल चुके कनेरिया ने कहा, “मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के भी चेयरमैन हैं. नकवी को ग्रीन सिग्नल मिला होगा, तभी उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट दी. मेरा मानना है कि बीसीसीआई को सोचकर इस पर फैसला लेना था. इसमें स्पष्टता होनी चाहिए थी. इसमें दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए. फैंस मैच रद्द होने से नाराज हैं. इस तरह से बायकॉट करना टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए सिरदर्दी है.”
पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शुमार कनेरिया ने कहा, “खिलाड़ियों ने जो फैसला लिया, वह अपने देश के लिए लिया. अगर आप देशभक्ति की बात कर रहे हैं, तो आपको उस पर लगातार कायम रहना होगा. विदेश में कई लीग खेली जा रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते हैं. भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में भारी व्यूअरशिप आती है. दोनों देशों के बीच मैच न होने से तगड़ा नुकसान होता है.”
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाना था, लेकिन शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में खेलने से इनकार कर चुके थे. ऐसे में मुकाबला ही रद्द करना पड़ा.
—
आरएसजी
The post शायद भविष्य में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट न खेले: दानिश कनेरिया appeared first on indias news.
You may also like
डीसी ओपन: खिताबी मुकाबले में अन्ना कालिंस्काया से भिड़ेंगी लेयला फर्नांडीज
श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
नंदू नाटेकर : बैडमिंटन कोर्ट का 'किंग', जिसने पहली बार भारत को जिताया 'इंटरनेशनल खिताब'
इस रहस्यमयी जनजातिˈ की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
यहां पर बेटीˈ के जवान होते ही पिता बन जाता है पति, बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार