New Delhi, 10 सितंबर . नेपाल में जारी विद्रोह के बीच उदयपुर (राजस्थान) के 31 लोग वहां फंस गए हैं. ये सभी लोग तीर्थयात्रा पर निकले थे, जिसके तहत वे नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे.
ये परिवार Wednesday को घर लौटने वाला था, लेकिन जेन-जी युवाओं द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के चलते हिंसा भड़क उठी और इनकी वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई. ये सभी पर्यटक पोखरा शहर में दो दिनों से फंसे हुए हैं.
फंसे हुए परिवारों ने बताया कि वे डरे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने हिंसक भीड़ को सार्वजनिक जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ करते देखा.
समूह में शामिल उदयपुर के भाजपा नेता अनिल सिंघल ने एक स्वयं-रिकॉर्ड किए वीडियो में जानकारी दी कि हालात नेपाल में चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा, “युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार और social media बैन को लेकर यह आंदोलन खतरनाक रूप ले चुका है. जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है. हालांकि, पर्यटक सुरक्षित हैं और नेपाली लोग हमें नुकसान नहीं पहुंचा रहे.”
जानकारी के मुताबिक, jaipur और उदयपुर से करीब 700 पर्यटक नेपाल में फंसे हुए हैं.
समूह के एक अन्य सदस्य, भागवतीलाल मेनारिया, ने बताया कि Tuesday सुबह पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे लौट रहे थे, तभी हिंसा शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि वे वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज होते हुए नेपाल पहुंचे थे और कोलकाता और गंगासागर होते हुए उदयपुर लौटने वाले थे.
भारतीय दूतावास से संपर्क कर उन्हें होटल में ही रुकने और हालात सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी गई है. jaipur और भीलवाड़ा के पर्यटक भी वहीं होटल में ठहरे हुए हैं.
इससे पहले, social media पर एक भारतीय महिला का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने मदद की गुहार लगाई. महिला ने कहा, “मैं भारतीय दूतावास से अनुरोध करती हूं कि हमारी मदद कीजिए. जितने लोगों की मदद कर सकते हैं, कीजिए. प्रदर्शनकारी सबकुछ जला रहे हैं और पर्यटकों को भी नहीं बख्श रहे.”
–
डीएससी/
You may also like
Vodafone Idea का Vi Protect: साइबर सुरक्षा में नया कदम
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ ODI और T20I सीरीज से बाहर हुआ 19 साल का ये खिलाड़ी
कफ सिरप मामले की जांच से जुड़ी पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, निष्पक्ष जांच की मांग
बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा (रामविलास) की बैठक में सीटों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा
“विश्व कप में ही आंकड़ों की असली कीमत” – महिला विश्व कप में स्मृति मंधाना की धीमी शुरुआत पर अंजुम चोपड़ा का तीखा बयान