New Delhi, 12 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूसा परिसर में Tuesday को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ संवाद किया. इस अवसर पर उन्होंने नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आह्वान किया और किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया.
संवाद के दौरान एक किसान प्रतिनिधि ने कहा, “भारत किसी भी कीमत पर अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा. देश के प्रधानमंत्री की यह घोषणा न केवल करोड़ों अन्नदाताओं को राहत देती है, बल्कि कृषि एवं ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करती है.”
केंद्रीय कृषि मंत्री से संवाद के दौरान एक अन्य किसान प्रतिनिधि ने कहा, “भारत का किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा है. इस आत्मा पर कभी कोई विदेशी कब्जा नहीं कर सकता. मैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नकली खाद, बीज, और कीटनाशक के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”
किसान संवाद कार्यक्रम में किसान किरपा सिंह नत्थूवाला ने कहा, “हम बहुत चिंतित थे कि अमेरिका समझौते का दबाव डाल रहा है. अगर समझौता होता तो किसान बर्बाद हो जाते, लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने किसानों के हित में कठोर फैसला लिया, इससे किसानों की छाती चौड़ी हो गई है.”
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज पूसा परिसर, New Delhi में अपने अन्नदाता भाइयों-बहनों से संवाद का सौभाग्य मिला. मेरे घर और दिल के दरवाजे अपने किसान साथियों के लिए हमेशा खुले हैं. हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं. ‘स्वदेशी’ का संकल्प इन्हीं की समृद्धि और भारत की प्रगति का संकल्प है. आइए, स्वदेशी अपनाएं, अपने देश का मान बढ़ाएं और किसानों के परिश्रम को प्रणाम करें.”
–
एफएम/
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर तुम कड़ी मेहनत करो तो क्या मिलेगा?
कुलगाम के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश अपने अंतिम चरण में पहुंची : वीके बिरदी
संकटकाल में मददगार ही दोस्त,छात्रों ने आपदा प्रबंधन से सीखी मानवता
मुख्यमंत्री ने की बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा, भागलपुर में 32814 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
एमजीसीयू में शुरू होगे एमबीए के दो नये पाठयक्रम