नई दिल्ली, 15 अप्रैल . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद जब्त करने से जुड़े आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.
आरोपियों की पहचान अब्दुल अजीज, मुनव्वर हुसैन और नजीर हुसैन के रूप में हुई है. उन पर बीएनएस, 2023 की धारा 61(2) के साथ संशोधित यूए(पी) एक्ट 1967 की धारा 13, 17, 18, 20, 23 और 38 और शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 3/25 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
नज़ीर हुसैन, जो वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सक्रिय है, प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) आतंकवादी संगठन का एक कार्यकर्ता है. एनआईए जांच के अनुसार, वह क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई बड़ी साजिश के तहत कश्मीर के कमजोर लोगों को हिंसा के कृत्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में शामिल था.
नजीर आतंकी संगठनों के स्थानीय समर्थकों के साथ भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो नोट साझा करता था. उन्हें जिहाद करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उकसाता था. उसने लोगों में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकवादी संगठनों के हिंसक एजेंडे को अंजाम देने के लिए उन्हें हथियार, गोला-बारूद और हथगोले आदि भी मुहैया कराए.
एनआईए ने अक्टूबर 2024 की पुलिस एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था. उस समय सुरनकोट, पुंछ में एक नीति दल ने अब्दुल अजीज को पकड़ा था और उसके बैग से दो हैंड ग्रेनेड जब्त किए थे. उससे पूछताछ में मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 1 पिस्तौल, 1 मैगजीन और 9 राउंड जब्त किए गए थे. बाद में जांच में पता चला था कि दोनों आरोपी हैंडलर नजीर उर्फ अली के संपर्क में थे.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब इन अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दे दिए हैं निर्देश, बोल दी है इतनी बड़ी बात
Bengal Weather Alert: Rain Likely on Poila Baisakh, IMD Warns of Thunderstorms and Hail in Several Districts
केले को खाने का तरीका बदले फिर देखे अपनी बॉडी
नेपाली नववर्ष पर वीडियो संदेश जारी कर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र क्या हासिल करना चाहते हैं?
5000 रुपये प्रति लीटर बिकती है इस गधी का दूध, इसके फायदे जानकर उड़ होश. मिस्र की रानी से भी है इसका खास संबंध