धमतरी, 23 जुलाई . प्रधानमंत्री जनमन योजना से कमार जनजाति के जीवन में खुशहाली आई है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के मसानडबरा के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है. लोग पक्का मकान मिलने से काफी खुश हैं.
जंगलों में झोपड़ी में रहने वाले कमार जनजाति को अब पक्की छत नसीब हो रही है. इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
जीवन में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनका खुद का पक्का आवास हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित व हंसी-खुशी के साथ सुखमय जीवन जी सके. गरीब परिवारों के लिए पक्का आवास सपना बनकर ही रह जाता है. लेकिन, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत अति पिछड़े कमार जनजाति के लोगों के वर्षों का सपना साकार हो रहा है. केंद्र सरकार की ओर से कमार परिवारों को पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है.
मुकेश, पन्ना, बेदबती कमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने कमार परिवारों को आगे बढ़ाने का काम किया है. जनमन योजना से आज हमारे पास घर है. इसके लिए पीएम का बहुत आभार.
जिला पंचायत नगरी बोरझा के सीईओ रोहित ने बताया कि मसानडबरा में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनमन आवास निर्माण के तहत 36 परिवारों के लिए जनमन आवास स्वीकृत किए हैं. 26 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 10 आवासों के निर्माण का कार्य चल रहा है. प्रत्येक घर के निर्माण के लिए दो लाख रुपए नकद, 90 दिनों के लिए मनरेगा के तहत मजदूरी राशि का भुगतान किया जाना है. आने वाले समय में इसका विकास किया जाना है. शेड, गार्डन निर्माण के लिए पाइपलाइन का विस्तार किया जाना है.
बता दें कि पीएम जनमन एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाना है.
–
एएसएच/एबीएम
The post छत्तीसगढ़ : जनमन योजना से कमार जनजाति को मिला पक्का घर, बदल गया जीवन appeared first on indias news.
You may also like
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आरामˏ
एसडीएम ने मुरैना में खाद की दुकान पर की छापामार कार्रवाई
हरि हर वीरा मल्लू: ओपनिंग डे कमाई का अनुमान
चीन की 'चुम्बक' का असर, भारत की सड़कों से गायब हो जाएंगी ये गाड़ियां? पहली बार हुआ ऐसा
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामाˏ