Dubai , 26 सितंबर . India और श्रीलंका के बीच Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप सुपर-3 का आखिरी मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
चरिथ असालंका ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम जानते हैं कि हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है. यह एक अच्छी पिच है और हम उन्हें 170-175 के स्कोर पर रोकना चाहते हैं. हमने एक बदलाव किया है. चमिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियांगे को टीम में शामिल किया गया है.”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम असल में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले मैच में कैच छूटे, यह खेल का हिस्सा है . हमने दो बदलाव किए हैं, बुमराह और शिवम दुबे बाहर हैं, अर्शदीप और हर्षित को टीम में शामिल किया गया है.”
इस मैच के परिणाम का एशिया कप के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. श्रीलंका सुपर-4 के अपने शुरुआती दोनों मैच बांग्लादेश और Pakistan के खिलाफ हारकर फाइनल की रेस से बाहर है. फाइनल 28 सितंबर को India और Pakistan के बीच खेला जाना है.
India और श्रीलंका के बीच अब तक 31 टी20 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम 21 मैचों में विजेता रही है, जबकि 9 मैच श्रीलंका ने जीते हैं. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है.
India की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियांगे, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तिक्षाणा, नुवान तुषारा
–
पीएके
You may also like
IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तिलक वर्मा की एशिया कप फाइनल वाली पारी, विकेट की पतझड़ के बीच शतक से चूके
पवन सिंह के कंधे पर शाहाबाद क्षेत्र की 22 सीटों का गणित! जातिगत समाज साधने की सियासत का भोजपुरिया अंदाज
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का` घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
गुरुग्राम: कादीपुर में प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार की कमर्शियल प्रॉपर्टी सील
गुरुग्राम: टैंक से लेकर तोप, ड्रोन तक का भारत में ही हो रहा निर्माण: मनोहर लाल