पटना, 24 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शाहनवाज हुसैन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत से तेल खरीदने में जिन्हें परेशानी है वो न खरीदें.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है. हमने स्पष्ट कर दिया है कि अगर हम किसी भी देश के साथ समझौता करते हैं, तो हम अपने राष्ट्रीय हितों या किसानों के हितों से समझौता नहीं कर सकते. भारत का हित पहले है, बाकी सब बाद में.
शाहनवाज हुसैन ने ‘वोट चोरी’ विवाद पर कहा कि जब कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, Himachal Pradesh, झारखंड या तमिलनाडु में जीतती है, तो चुनाव आयोग को अच्छा माना जाता है. लेकिन जब वे महाराष्ट्र, हरियाणा या दिल्ली में हार जाते हैं, तो वे आयोग पर दोष मढ़ना शुरू कर देते हैं. उनके आरोपों से कुछ नहीं बदलेगा.
एसआईआर को लेकर मचे बवाल को बेबुनियाद बताते हुए कहा, ” चुनाव आयोग अच्छी नीयत के साथ काम कर रहा है. आयोग ने कहा है कि जो वैध वोटर हैं उनको डरने की जरूरत नहीं है. इस मुद्दे को लेकर जानबूझकर हंगामा किया जा रहा है. विपक्षी दल पद यात्रा कर रहे हैं. चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा विफल हो रही है. इस यात्रा को जनता ने नकार दिया है.”
पीएम-सीएम को पद से हटाने संबंधी बिल को लेकर विपक्ष के रवैए को गैर जरूरी बताया. उन्होंने कहा, “विपक्ष ने हर मुद्दे पर विवाद पैदा करने की रणनीति बना ली है. अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कानून बनेगा उसका सबसे ज्यादा विरोध टीएमसी,समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे. इन लोगों ने भ्रष्टाचार को जैसे पेटेंट करा रखा है. प्रधानमंत्री की तरफ से निर्देश है कि इस विधेयक में पीएम को भी शामिल किया जाए. अन्ना हजारे ने आंदोलन के दौरान यही मांग की थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून बनना चाहिए, जिसमें कोई भी बख्शा न जाए.”
–
एएसएच/केआर
You may also like
डॉ. तरूण बांकोलिया को राष्ट्रीय वीर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया
अनावश्यक बयानबाजी और आपत्ति जताते हैं उद्धव ठाकरे : राजू वाघमारे
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की बनेगी सरकार, भाजपा की साजिशों का होगा पर्दाफाश : फिरहाद हकीम
इलायची वाली चाय कभी न पिएं.. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए कितनी हानिकारक
कुली: राजिनीकांत की फिल्म ने 300 करोड़ के करीब पहुंचा