डिंडोरी, 5 नवंबर . मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहनी देवरी के पास Wednesday को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्राला और मोटरसाइकिल की टक्कर से यह हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक किशोरी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि सभी लोग मोटरसाइकिल से जबलपुर की ओर जा रहे थे. तभी कोहनी देवरी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना शहपुरा Police को दी. Police ने मौके पर पहुंचकर तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल किशोरी को शहपुरा अस्पताल भेजा. लेकिन, रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. Police आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि जबलपुर रोड पर हादसे की सूचना मिली थी. सूचना पाकर जब हम मौके पर पहुंचे तो तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसकी भी मौत हो गई. डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की.
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जिस ट्राले से यह हादसा हुआ है, उसे जब्त कर लिया गया है. वाहन का चालक अभी फरार है, उसकी तलाश में Police की टीम जुटी हुई है.
–
पीएसके
You may also like

दिल्ली जू में अफ्रीकी हाथी की मौत पर जून पर उठे सवाल, 97 पदों पर काम कॉन्ट्रैक्ट लेबर के सहारे

'धाकड़' वकील सौरभ भदौरिया को जानिए, 100 करोड़ी CO ऋषिकांत शुक्ला का खोल दिया कच्चा-चिट्ठा

जोहरान ममदानी का इस सड़क से है नाता

Pakistan Gives Threat To Afghanistan: 'इस बार बातचीत विफल रही तो युद्ध होगा', अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी धमकी

Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर समाप्त, सर्दी दिखाने लगी रंगत, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी सर्दी




